28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

नींद में पत्नी ने बड़बड़ाई ऐसी बात कि पति ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी

नींद में पत्नी ने बड़बड़ाई ऐसी बात कि पति ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी

रात में सोते हुए लोग सिर्फ खर्राटे नहीं लेते, बल्कि कुछ लोग नींद में बड़बड़ाते भी हैं। हो सकता है कि आपके पार्टनर को भी यह समस्या हो। लेकिन क्या आपने कभी अपने साथी की नींद में बड़बड़ाई बात को इतनी गंभीरता से लिया है कि उसके लिए पुलिस को फोन कर दिया हो? असल में, ऐसा एक चौंकाने वाला मामला इंग्लैंड के लिवरपूल से सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को नींद में ऐसी बात बड़बड़ाते सुन ली कि उसने पुलिस को फोन कर दिया।
सब कुछ चल रहा था ठीक : ‘मिरर.यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, 61 वर्षीय एंटोनी और 47 साल की रूथ फोर्ट की साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की जिंदगी ठीक चल रही थी। ना एक-दूसरे से शिकायतें थीं, और ना ही उनके बीच मतभेद। दोनों के बीच प्यार और एक दूसरे का सम्मान था! हालांकि, जब परिवार में कुछ दिक्कतें आई तो रूथ ने ‘क्रिस्टल हॉल केयर होम’ में नौकरी कर ली।
क्या थी नींद में बड़बड़ाई बात? : एक रात दोनों बिस्तर पर आराम से सो रहे थे कि अचानक देर रात रूथ नींद में कुछ बड़बड़ाने लगीं। इससे एंटोनी की नींद खुल गई। हालांकि, जब एंटोनी ने रूथ की बातों पर गौर किया तो उनको झटका लगा। क्योंकि उन्हें एकाएक पता चला कि उनकी पत्नी चोर है, जिसने ‘केयर होम’ में जिस दिव्यांग महिला की जिम्मेदारी ली थी, उसे बाजार घुमाने के दौरान उसने उसका ATM कार्ड चुरा लिया।
पति ने कर दी पुलिस में शिकायत : इसके बाद एंटोनी की रूथ को नींद से जगाया और सभी बातों को पुख्ता करने के लिए उससे पूछताछ की। इसके बाद भरोसे में रूथ ने सारी बाते एंटोनी को बता दी, जिसके बाद उसने पुलिस में पत्नी के खिलाफ शिकायत कर दी। बता दें, एंटोनी एक माइक्रोबाइलोजिस्ट हैं। वह रूथ से तब मिले थे जब वो लिवरपूल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते थे। उन्होंने साल 2008 में डेटिंग शुरू की, और एक दूसरे से मोहब्बत कर बैठे। इसके बाद 2010 में उन्होंने शादी कर ली।
ट्रिप के दौरान हुआ था पत्नी पर शक : दरअसल, कुछ वक्त पहले दोनों परिवार सहित मैक्सिको घूमने थे। वहां रूथ ने बहुत खर्चा किया था। एंटोनी को उस दौरान शक भी हुआ था, लेकिन तब रूथ ने उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, एक रात जब एंटोनी ने उसके पर्स में कैश और एक अनजान एटीएम देखा तो उसे शक हुआ था। हालांकि, तब भी उसे कुछ नहीं पता था। लेकिन जब रूथ ने नींद में अपना जुर्म कबूला तो एंटोनी का शक दूर हो गया। एंटोनी को इस बात से काफी ठेस पहुंची की कि उनकी पत्नी कब और कैसे इतनी निर्दयी हो गई कि उसने एक व्हीलचेयर से चलने वाली महिला के पैसों पर बुरी नजर डाली।
कोर्ट ने सुनाई थी 16 महीने की सजा : जब फरवरी 2021 में रूथ को प्रेस्टन क्राउन कोर्ट (Preston Crown Court) में पेश किया गया, तो उन्होंने 7,200 पाउंड ( लगभग 7 लाख 30 हजार रुपये) चोरी का जुर्म कबूल कर लिया। वहीं कोर्ट की जज ने पति एंटोनी की ‘हिम्मत’ और ‘कड़े कदम’ की सराहना की। बता दें, कोर्ट ने रूथ को 16 महीने की सजा सुनाई। वहीं अब पति एंटोनी का कहना है कि मेरा गुस्सा अब खत्म हो गया है, और मैं उसकी मदद करना चाहता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि सिस्टम ने अब तक हमें विफल कर दिया है।

Related posts

हवा में प्‍यार और …, एयरलाइन ने निकाला 45 मिनट वाला प्‍लान, जानें कितना देना होगा पैसा

Pradesh Samwad Team

चोरों ने ऐसे गायब किया 58 फुट लंबा ब्रिज, पुलिस भी सोच में पड़ गई

Pradesh Samwad Team

37 साल की उम्र में 11 बच्चों की मां अब 12वीं की तैयारी में कहा- ‘प्रेग्नेंट होना पसंद है

Pradesh Samwad Team