23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर गर्ल्स इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर गर्ल्स इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता होशंगाबाद आज का पहला मैच होशंगाबाद और हरदा के मध्य खेला गया जिसमें होशंगाबाद टीम 5 विकेट से विजय हुई
नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट संघ के सचिव श्री प्रदीप तोमर ने बताया कि सीनियर गर्ल्स इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम मैच में हरदा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों का लक्ष्य होशंगाबाद टीम को दिया जिसमें होशंगाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवानी संतोरे ने सर्वाधिक दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी होशंगाबाद टीम ने मात्र 26 ओवरों में लक्ष्य को बड़ी आसानी से प्राप्त कर लिया और प्रतियोगिता के प्रथम मैच पर अपना कब्जा किया।
और होशंगाबाद टीम की ओर से शिवानी संतोंरे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 52* रनों की नॉट आउट पारी खेली और अपने टीम के लिए दोहरा प्रदर्शन किया तथा शिवानी का साथ देते हुए यामिनी बिल्लोरे 22 रनों की पारी खेली इस तरह यह मैच होशंगाबाद टीम ने जीत लिया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राजेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों से कड़ी मेहनत और पूरा जोश से समर्पित होकर अपने सपनों को साकार करने के लिए कहा और अपने शहर अपने प्रदेश व अपने देश का नाम रोशन करने के लिए कहा तथा चेयर पर्सन मध्य प्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड श्री शैलेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में अपने हर काम में लगन बनाए रखने के लिए मेहनत करते रहने के लिए कहा और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विशेष अतिथि के रुप में श्री राकेश फौजदार और एमपीसीए सेलेक्टर श्री अनुराग मिश्रा ने बच्चों से परिचय प्राप्त किया एवं बच्चों को अपने और अपने माता-पिता का और अपने प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने की सलाह दी साथ में श्री राजेश चौरे श्री योगेश परसाई श्री मनोहर बिलथरिया श्री दिलीप नामदेव श्री सुनील शर्मा श्री निर्वेश फौजदार श्री नंदकिशोर यादव श्रीमती वर्षा पटेल आदि उपस्थित थे।

Related posts

वे आखिरी चार ओवर जब कोलकाता ने लगभग गंवा ही दिया था जीता हुआ मैच, हर ओवर में बढ़ रही थीं धड़कनें

Pradesh Samwad Team

अरेरा क्रिकेट अकादमी ने उड़ान क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

हीरालाल गायकवाड ट्रॉफी अंडर 18 (बॉयज ) प्रतियोगिता
आयुष यादव के शानदार शतक से भोपाल संभाग ने पहली पारी में 322रन बनाए, वही फेथ ग्राउंड पर सागर संभाग की टीम 177 रन पर ऑलआउट

Pradesh Samwad Team