28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

दूसरी राष्ट्रीय पिट्टू चैम्पियनशिप
मध्यप्रदेश व राजस्थान चैम्पियन बने

मेजबान मध्य प्रदेश ने मजबूत राजस्थान को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 63-58 अंकांे से पराजित कर दूसरी राष्ट्रीय पिट्टू चैम्पियनशिप में पुरूष वर्ग का खिताब जीत लिया। राजस्थान ने आदिवासी विभाग को 148-110 अंकों से शिकस्त देकर महिला वर्ग में विजेता बनने को गौरव अर्जित किया। आदिवासी विभाग ने पुरूष वर्ग में व मध्यप्रदेश ने महिला वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा स्थानीय तात्या टोपे स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में सम्पन्न हुई। पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मप्र पिट्टू एसोसिएशन द्वारा स्पर्धा आयोजित की गई। प्रदेश के डीजी होमगार्ड व पूर्व खेल संचालक श्री पवन जैन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व भोपाल जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री धु्रव नारायण सिंह व मप्र शासन के पूर्व मंत्री और पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दीपक जोशी की उपस्थिति में खिलाडियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत मप्र पिट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरिनारायण यादव, सचिव गुलाब सिंह चौहान, पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव नवीन गौड, भोपाल पिट्टू संघ के अध्यक्ष सैयद साजिद अली, आशीष यादव ने किया। समारोह में श्री सूरज कैरो, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, विनय यादव, सुरेश सांगते, जयवर्द्धन जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण समारोह में पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने फोन पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए आव्हान किया कि हमारे परंपरागत खेल पिट्टू को हमें ऑलंपिक तक ले जाना है। जिसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। समारोह के मुख्य अतिथि श्री पवन जैन से भी इस सफल चैम्पियनशिप के लिए आयोजकों को बधाई दी तथा खिलाडियों से आग्रह किया कि वे दिल लगाकर खेल से जुडे रहे। आज हमारा देश खेल में बहुत उन्नति कर रहा है। खिलाडी की प्रगति में प्रशिक्षक की भूमिका सदैव अग्रणी रही है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पिट्टू खेल की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। पुरूष वर्ग में दिल्ली व बिहार तथा महिला वर्ग में गुजरात व गोवा टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। राजस्थान पिट्टू एसोसिएशन द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को पिट्टू सैट दिया गया। आयोजन अध्यक्ष श्री हरिनारायण यादव द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। आभार भोपाल पिट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद साजिद अली ने माना तथा कार्यक्रम का संचालन दामोदर प्रसाद आर्य ने किया। पुरूष वर्ग के खिताबी मुकाबले में मेजबान मप्र के तेजतर्रार खिलाडियों ने राजस्थान को 63-58 अंकों से हराया। महिला वर्ग में राजस्थान ने आसानी से आदिवासी विभाग को 148-110 अंकों से पराजित करने में अधिक संघर्ष नहीं करना पडा।

Related posts

23 rd मानव चोपड़ा मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट (एम एस ट्रॉफी) : सिद्धार्थ और भावी शर्मा की शानदार बल्लेबाजी से टी एन एम अकादमी की आसान जीत

Pradesh Samwad Team

स्व. श्री कैलाश सारँग अंडर15 क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक मैच में एम सी ए ने विदिशा को 7 रन से हराया

Pradesh Samwad Team

4th डीआरएम् क्रिकेट प्रतोयोगिता : रैल्वे यूथ ने रेस्ट ऑफ भोपाल को हरा कर फाइनल में किया प्रवेश

Pradesh Samwad Team