14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

दुनिया के सबसे बड़े गालों वाली महिला खुद लगाती है चेहरे पर इंजेक्शन, करवा चुकी है कई सर्जरी

कई ऐसे लोग हैं जिन्होने शरीर पर टैटू करवा लिए, यहां तक कि लोगों ने अपनी आंखों में भी टैटू करवा लिए। हर किसी को अपने शरीर में बदलाव करवाने का अधिकार है। यह उसका मन है कि वो अपने शरीर के साथ क्या करना चाहता है। एक मॉडल जिसके दुनिया में सबसे बड़े गाल हैं। उन्होने कई सर्जरी करवाकर अपने गालों को पंप किया है। आज हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
फिर से हो रही है उनकी चर्चा : इस मॉडल का नाम Anastasia Pokreshchuk है। वो इन दिनों फिर से एक बार चर्चा में हैं। चर्चा का विषय यह है कि सबसे बड़े साइज के गाल होने के बाद भी हाल ही में उन्होने अपने गालों को फिर से पंप किया है। फिर से एक बार उनका न्यू लुक चर्चा में बना हुआ है।
पहले वो ऐसी दिखती थी : 33 साल की एनास्थासिया यूक्रेन के कीव की रहने वाली हैं। जब वो 20 साल की थी तो उनके कर्ली बाल थे, उनका चेहरा पतला था। लेकिन बाद में उन्होने अपने चेहरे पर कई सारे बदलाव किए। उन्होने अपने गाल को पंप करने के लिए कई इंजेक्शन्स लगवाए हैं, जिसके बाद से इतने वर्षों में उनका पूरा का पूरा लुक ही बदल गया है।
हाल में ही शेयर किया एक दिलदहलाने वाला वीडियो : इंस्टाग्राम पर उन्होने अपने फॉलोअर्स के साथ हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो अपने नीचे के जबड़े में इंजेक्शन लगाती हुई दिख रही थी। वो एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाती दिखती हैं। इससे उनके चेहरे पर इतना ज्यादा दर्द होता है कि वो थोड़ी देर के लिए सिकुड़ जाता है।
26 साल की उम्र में की थी शुरुआत : उन्होने बताया कि वो 26 साल की थी जब उन्होने अपने चेहरे पर ब्यूटी और सर्जिकल एक्सपेरिमेंट करने शुरू किए थे। अभी तक वो इसपर लाखों रुपये खर्च कर चुकी हैं।
अपने लुक से है उन्हें प्यार : इंजेक्शन लगाने के बाद वो बताती हैं कि उन्हें अपने इस लुक से प्यार है। यहां तक कि उन्होंने ब्रेस्ट इंप्लांट और माथे पर भी कुछ बदलाव किए हैं। वो कहती हैं, ‘मुझे इससे प्यार है। मैं चाहती हूं कि वो ऐसा ही दिखे। मैं बहुत खुश हूं। मैं रोज ही अपने चेहरे पर इंजेक्ट करती हूं।’
लोग करते हैं अजीब-अजीब कमेंट्स : वो कहती हैं, ‘मैं जानती हूं कि यह लोगों को वीयर्ड लगता है पर मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं।’ यहां तक कि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बुरे मैसेज भी डालते हैं। लेकिन वो इससे पहले परेशान होती थी। पर अब वो इससे परेशान नहीं होती। उन्हें इस बात का पता है कि यह दवाइयां और कॉस्मेटिक सर्जरी उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है लेकिन इन दिनों वो ऑनलाइन कॉस्मेटोलॉजी सीख रही हैं ताकि अपना ध्यान रख सकें।

Related posts

जंगली सूअर ने तोड़ दिया लोहे का दरवाजा

Pradesh Samwad Team

चोरों ने ऐसे गायब किया 58 फुट लंबा ब्रिज, पुलिस भी सोच में पड़ गई

Pradesh Samwad Team

राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक जारी , बच्चे को फिर बनाया निशाना

Pradesh Samwad Team