दो-गज की दूरी के साथ मास्क और सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की आदत अभी बनाए रखने में ही भलाई है। वैक्सीनेशन हो गया है या इंतजार कर रहे हैं, दोनों सूरत में यह जरूरी है। देश में कोरोना के मामले दोबारा जिस तेजी से आने शुरू हुए हैं, उसे देखते हुए रिस्क नहीं लिया जा सकता है। जानकार भी कहने लगे हैं कि कुछ राज्यो में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत हैं। ये वो राज्य हैं, जिनमें दूसरी लहर बहुत तीखी (इंटेंस) नहीं थी। देश में सोमवार को कोरोना के 42,909 नए मामले आए। संक्रमण से 380 और लोगों ने जान गंवाई। सरकारी रिपोर्टों में भी दावा किया जा चुका है कि सितंबर से अक्टूबर के बीच कभी भी
कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। : ICMR के महामारी विज्ञान और संचारी रोगों के प्रमुख डॉ समीरन पांडा ने सोमवार को कहा कि कुछ राज्यों में तीसरी लहर के शुरुआती संकेत हैं। इन राज्यों ने दूसरी लहर में बहुत गंभीर असर का अनुभव नहीं किया था। कई राज्यों ने दिल्ली और महाराष्ट्र से सबक लेते हुए जल्द ही बंदिशें लगा दीं। लिहाजा, उनमें ट्रांसमिशन नहीं देखा गया।
वैसे, पांडा ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। उनके मुताबिक, चौथे नेशनल सीरोसर्वे से साफ पता चलता है कि 50 फीसदी से अधिक बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। यह बड़ों की तुलना में थोड़ा कम है। लिहाजा, हमें बेवजह घबराने की जरूरत नहीं है। जिन राज्यों ने अपनी महामारी संबंधी जांच की है और अपने बड़ों को टीका लगा लिया है, वे धीरे-धीरे स्कूल खोल सकते हैं।
केरल ने बढ़ाई है चिंता : केरल और गोवा ने कोरोना को लेकर चिंता बढ़ाई है। सोमवार को केरल में 19,622 नए मामले सामने आने आए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 40,27,030 हो गई। वहीं, 132 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,673 पर पहुंच गई। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,17,216 नमूनों की कोविड-19 जांच हुई। इसी के साथ संक्रमण की दर 16.74 फीसदी हो गई है। त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,177 नए मरीज सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 2,315 और कोझिकोड में कोरोना के 1,916 नए मामले सामने आए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को सोमवार से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था।
इस बीच, गोवा में भी सोमवार को कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 1,73,850 हो गई। तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,198 पर पहुंच गई। कोरोना के मामलों में अचानक आई तेजी ने चिंता बढ़ा दी है।
महाराष्ट्र में भी तैयारी शुरू : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच महाराष्ट्र में 30,000 बेड तैयार किए जा रहे हैं। चेंबूर और महालक्ष्मी में भी ऑक्सिजन रिफिलिंग प्लांट लगाए जाएंगे, ताकि शहर में कोविड रोगियों को गैस की कमी न हो। अलग-अलग बड़े मेक शिफ्ट अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं।
खतरे की घंटी है कोरोना के नए मामले में बढ़ोतरी : देश में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 42,909 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,37,939 हो गई। इस दौरान संक्रमण से 380 और लोगों की मौत हुई। इसके साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,38,210 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 380 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 131 और केरल के 75 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।
कोरोना का नया वैरिएंट मिला : उधर, दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में कोराना का नया वैरिएंट मिला है जो अधिक संक्रामक हो सकता है। यह कोविड रोधी टीके से मिलने वाली सुरक्षा को भी मात दे सकता है। दक्षिण अफ्रीका स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज और क्वाजुलु नैटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म के वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप सी.1.2 का सबसे पहले देश में इस साल मई में पता चला था। उन्होंने कहा कि तब से लेकर 13 अगस्त तक यह वैरिएंट चीन, कांगो, मॉरीशस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में मिल चुका है।