13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

तालिबान का पाकिस्तान को वादा, ‘पड़ोसियों के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देंगे अफगानिस्तान की धरती’


पाकिस्तान के एनएसए मोईद यूसुफ के नेतृत्व में उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रिमंडलीय प्रतिनिधिमंडल ने 29 और 30 जनवरी को काबुल की यात्रा की। इस दौरान अफगानिस्तान के कार्यवाहक उप प्रधानमंत्री अब्दुल सलाम हनफी और कार्यवाहक विदेश मंत्री मुल्लाह अमीर खान मुत्तकी से वार्ता की।
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ ने काबुल की अपनी दो-दिवसीय यात्रा के दौरान अफगानिस्तान के तालिबान नेताओं के साथ व्यापारिक संबंधों और अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान तालिबान नेताओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान सहित अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ नहीं करने दिया जाएगा।
यूसुफ के नेतृत्व में उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रिमंडलीय प्रतिनिधिमंडल ने 29 और 30 जनवरी को काबुल की यात्रा की और इस दौरान अफगानिस्तान के कार्यवाहक उप प्रधानमंत्री अब्दुल सलाम हनफी और कार्यवाहक विदेश मंत्री मुल्लाह अमीर खान मुत्तकी से वार्ता की। समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के अनुसार, हनफी ने पाक-प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान सहित किसी भी पड़ोसी देश के खिलाफ नहीं करने दिया जाएगा।
पाकिस्तान ने नहीं दी अफगान सरकार को मान्यता : समाचार पत्र के अनुसार, काबुल में राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में हनफी के हवाले से कहा गया है, ‘इस्लामिक अमीरात (अफगानिस्तान) की नीति स्पष्ट है कि हम किसी को भी (अपने) पड़ोसियों और अन्य देशों के खिलाफ अपनी धरती का उपयोग करने की अनुमति नहीं देंगे।’ अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अंतर-मंत्रालयी प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करते हुए हनफी ने कहा, ‘हम दूसरों से भी इसी तरह की कार्रवाई चाहते हैं।’ पाकिस्तान ने अभी तक तालिबान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार को मान्यता नहीं दी है।
पाकिस्तानी एनएसए ने किया अफगानिस्तान का दौरा : इस बीच, रविवार को यहां एनएसए कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान, यूसुफ ने मेजबान देश के नेताओं के साथ व्यापार संबंधों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। यूसुफ अफगानिस्तान अंतर-मंत्रालयी समन्वय प्रकोष्ठ (एआईसीसी) के प्रमुख भी हैं। बयान में कहा गया है, ‘यात्रा का उद्देश्य अफगानिस्तान के नेतृत्व के साथ देश की मानवीय आवश्यकताओं और अफगानिस्तान के सामने मौजूद वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए आर्थिक जुड़ाव को गहरा करने के पाकिस्तान के प्रस्तावों पर चर्चा करना था।’

Related posts

ईरान ने 2015 के समझौते की खुलकर उड़ाई धज्जियां, लगातार बढ़ा रहा परमाणु भंडार

Pradesh Samwad Team

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सेना को दुनिया की सबसे बर्बर सेना बताया, कहा-सारी हदें पार की

Pradesh Samwad Team

कीव सड़कों पर रूसी सेना की बर्बरता से दहली दुनिया

Pradesh Samwad Team