29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

तलाक लेने से पहले कपल्स नहीं करते ये 4 काम, वरना शायद न आए ऐसी नौबत

शादी के पहले हो या बाद, एक रिश्ते में दोनों ही पार्टनर्स को प्यार बनाए रखने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है। रिलेशनशिप भी एक पेड़ की तरह होता है, जिसे आप जितने प्यार से संजोकर रखते हैं, वह उतना ही फलता-फुलता है। हालांकि शादी के बाद कपल्स अक्सर इसे भूलने लगते हैं और कुछ सालों बाद उनके बीच पहले जैसा प्यार नहीं रह जाता। कई बार हालात इतने बद्तर होने लगते हैं कि हर दिन लड़ाई-झगड़े और डिफरेंसेस से परेशान होकर पति-पत्नी तलाक लेने की स्थिति में पहुंच जाते हैं। लेकिन तलाक लेने से पहले क्या आपने कुछ जरूरी बातों पर गौर किया? अगर आप कुछ महत्वपूर्ण सवाल खुद से कर लें, तो शायद डिवोर्स लेने की नौबत ही न आए। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
अपने पार्टनर से आपने शादी क्यों की? : शादीशुदा रिश्ते को पूरी तरह से खत्म करने से पहले, आप उस वक्त के बारे में सोचें जब आप अपने पार्टनर से पहली बार मिले थे। आप सोचिए कि अपने पति या पत्नी की आपको किन खूबियों ने अट्रैक्ट किया था। आपने क्यों उन्हें अपना जीवनसाथी चुनने का फैसला किया था। किस कारण आपको उनसे प्यार जैसी खूबसूरत फीलिंग महसूस हुई थी। जब आप इन सब पुरानी बातों के बारे में सोचते हैं और उसे आज से कंपेयर करते हैं, तो समझ पाते हैं कि आप वाकई में सही फैसला लेने जा रहे हैं या इसे रोका भी जा सकता है। अगर आप और आपका पार्टनर पहले से एकदम बदल चुके हैं, तो आप अलग होने के फैसले पर विचार कर सकते हैं।
​क्या बदल चुकी हैं प्राथमिकताएं : कई बार कपल्स के बीच समय के साथ प्राथमिकताएं भी बदल जाती हैं। हो सकता है कि आपके लिए करियर जरूरी हो और आपके पार्टनर के लिए सबसे महत्वपूर्ण शादीशुदा रिश्ता हो। हालांकि ऐसा भी होता है कि कम्यूनिकेशन गैप के कारण आप एक-दूसरे को ठीक से समझ नहीं पाते हैं और कन्फ्यूजन में साथी को जज कर बैठते हैं। हस्बैंड-वाइफ कई बार गलतफहमियों के कारण भी तलाक लेने की स्थिति में पहुंच जाते हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर से सही से बात करें और अगर तब भी कोई बीच का रास्ता निकलने की गुंजाइश न हो, तब ही डिवोर्स के बारे में सोचें।
दिल पर तो नहीं ले बात : इस बात में कोई दोराय नहीं है कि एक रिश्ते में सेल्फ रिस्पेक्ट बेहद जरूरी होती है, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं होता कि आप हर बात अपने दिल पर ले लें। अगर आपका आपको किसी भी तरह से चीट कर रहा है, तब आप अपने फैसले पर अडिग रह सकते हैं, क्योंकि धोखा देना एक रिश्ते में सबसे गलत माना जाता है। हालांकि अगर आप पार्टनर की हर बात को दिल पर ले लेते हैं और ऐसे ही किसी कारण से डिवोर्स लेने जा रहे हैं, तो एक बार जरूर सोच लें।
क्या अब आप साथी से प्यार नहीं करते? : एक रिश्ते में प्यार ही सबसे जरूरी नींव होती है। ऐसे में अगर आप अपने पति या पत्नी के लिए प्यार नहीं महसूस करते हैं, तो उसके पीछे भी कोई कारण होगा। उस वजह को तलाश करके उसका उपाय भी आप निकाल सकते हैं। वहीं कई बार एक ही लाइफस्टाइल के कारण कपल्स को रिश्ते में बोरियत लगने लगती है और उन्हें लगता है कि उनके बीच प्यार खत्म हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं होता अगर वे एक-दूसरे के साथ अच्छा क्वालिटी टाइम स्पेंड करें, तो प्यार दोबारा से वापस आ सकता है और आप तलाक का फैसला बदल सकते हैं।

Related posts

पति-पत्नी के रिश्ते में फ्रेंडशिप क्यों पड़ जाती है कमजोर

Pradesh Samwad Team

प्रेगनेंसी दौरान कम वजन से हैं परेशान तो खाएं ये चीजें, शिशु भी रहेगा हेल्दी

Pradesh Samwad Team

स्ट्रेस को करना है दूर तो रोजाना ये 6 काम करना जरूरी

Pradesh Samwad Team