23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

डेफ ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता गौरांशी का भोपाल में भव्य स्वागत

मध्य प्रदेश राज्य बैडमिंटन अकादमी की गौरांशी शर्मा का डेफ ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने के बाद पहली बार भोपाल पहुँचने भव्य स्वागत किया गया ।
अकादमी की मूक बधिर खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने5मई को ब्राजील में हुए डेफ ओलम्पिक में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया था. टीटी नगर स्टेडियम में संचालक खेल एंव युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता ने गौरांशी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
गौरांशी का स्वर्ण तक का सफ़र : गौरांशी ने टी टी नगर स्टेडियम में 2013 में समर कैम्प में शामिल होने आई थी तब वो मात्र सात वर्ष की थी।गौरांशी की तत्कालीन कोच श्रीमती रश्मि कहती है कि दौरान श्री में ही अद्भुत प्रतिभा है।अपनी अक्षमता को भूलकर उसने हमेशा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत की और आज उसने अपनी क्षमता को साबित कर दिखाया है ।वर्ष 2019 में गौरांशी शर्मा ने सेकंड वर्ल्ड डेफ चैंपियनशिप चीन में जीती थी, उसके बाद 2021 में गौरांशी ग्वालियर बैंडमिंटन अकादमी के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए चली गई थीं। वर्तमान में गौरांशी मध्यप्रदेश राज्य बैंडमिंटन अकादमी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गौरांशी को बधाई देते हुए भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि गौरांशी सुन और बोल नहीं सकती है ।उनके माता-पिता भी बोल और सुन नहीं सकते ।

Related posts

भारत की नजरें सीरीज जीतने पर

Pradesh Samwad Team

रोरी बर्न्स और मार्क वुड ने की बॉल टेंपरिंग? वीडियो हो रहा वायरल, आकाश चोपड़ा और सहवाग ने उठाए सवाल

Pradesh Samwad Team

एंडरसन की वॉबल सीम: वह खास गेंद जिसे फेंककर रॉबिन्सन ने लगाई भारत की लंका

Pradesh Samwad Team