13.9 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

ट्विटर ने नहीं हटाया बैन, डोनाल्‍ड ट्रंप ने लॉन्‍च करेंगे खुद का सोशल मीडिया नेटवर्क ट्रूथ सोशल

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्विटर और फेसबुक के बैन नहीं हटाने पर अपना खुद का सोशल मीडिया नेटवर्क बनाने का ऐलान किया है। इसका नाम ट्रंप ने TRUTH Social दिया है। उन्‍होंने बताया कि इसे वर्ष 2022 की शुरुआत में लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसे ट्रंप मीडिया एंड टेक्‍नॉलजी ग्रुप बना रही है। ग्रुप ने कहा कि वह वर्तमान लिबरल मीडिया संघ का विरोधी सोशल मीडिया नेटवर्क तैयारी करेगी और सिलिकॉन वैली की दिग्‍गज टेक कंपनियों का मुकाबला करेगी।
ग्रुप ने आरोप लगाया कि सिल‍िकॉन वैली की कंपनियां अपनी एकतरफा शक्तियों का इस्‍तेमाल अमेरिका में विरोधी आवाजों को दबाने के लिए कर रही हैं। ट्रंप को इस ग्रुप का चेयरमैन बनाया गया है। ट्रंप ने इस ऐलान पर कहा, ‘मैंने ट्रूथ सोशल और टीएमटीजी का गठन बड़ी कंपनियों के अत्‍याचार के खिलाफ खड़े होने के लिए किया है। हम ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां तालिबान की ट्विटर पर बड़े पैमाने पर उपस्थिति है लेकिन आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्‍ट्रपति की आवाज को दबा दिया गया है।’
ऐप के बेटा वर्जन को नवंबर में लॉन्‍च करने की योजना : ट्रंप ने कहा, ‘यह अस्‍वीकार्य है। मैं बहुत जल्‍द ट्रूथ सोशल पर पहला ट्रूथ पोस्‍ट करने के लिए बहुत उत्‍साहित हूं। ट्रंप मीडिया एंड टेक्‍नॉलजी ग्रुप का गठन सभी को आवाज देने के मिशन से हुआ है। मैं बहुत जल्‍द ट्रूथ सोशल पर अपने विचार साझा करने और विशाल टेक कंपनियों के खिलाफ जंग फिर से शुरू करने को लेकर उत्‍साहित हूं। मुझसे सभी यह सवाल कर रहे थे कि मैं विशाल टेक कंपनियों के खिलाफ क्‍यों खड़ा नहीं हो रहा हूं? हम जल्‍द ही यह करेंगे।’
एप्‍पल स्‍टोर पर ट्रूथ सोशल ऐप अभी ऐप्‍पल के ऐप स्‍टोर पर उपलब्‍ध नहीं है। इसके बेटा वर्जन को नवंबर में लॉन्‍च करने की योजना है। माना जा रहा है कि साल 2022 की पहली तिमाही में इसको अमेरिका में शुरू कर दिया जाएगा। इसमें एक वीडियो सर्विस भी शुरू की जाएगी जो स‍बस्क्रिप्‍शन पर आधारित है। इसमें मनोरंजन, न्‍यूज, पोडकास्‍ट आदि को प्रसारित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ट्रंप मीडिया एंड टेक्‍नॉलजी ग्रुप का कुल मूल्‍य 1.7 अरब डॉलर है।

Related posts

‘तालिबान राज’ में बंदूक तानकर हो रही पत्रकारिता, गन प्वाइंट पर खबरें पढ़ रहा एंकर

Pradesh Samwad Team

संयुक्त राष्ट्र तक जा पहुंची इमरान खान की पार्टी, सत्ता गई तो सच में पाकिस्तान को बर्बाद करने पर तुल गए पूर्व पीएम!

Pradesh Samwad Team

चीन से नहीं मिल रहा पैसा या खत्म हुआ भरोसा? शहबाज शरीफ बोले- CPEC में तुर्की को शामिल करेंगे

Pradesh Samwad Team