15.2 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

जो बाइडन ने नहीं पूछा तो छलका इमरान खान का दर्द, बोले- वो तो व्यस्त आदमी हैं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से तवज्जों न मिलने से काफी निराश हैं। इमरान ने अपने दुख का सार्वजनिक इजहार करते हुए कहा कि वो तो व्यस्त आदमी हैं। इमरान खान ने इस्लामाबाद में अपने निजी आवास ‘बनी गाला’ से बुधवार को सीएनएन को दिये इंटरव्यू में स्वीकार किया कि अफगानिस्तान में अशरफ गनी सरकार के पतन के बाद से उनकी बाइडन से कोई बात नहीं हुई।
इमरान बोले- बाइडन व्यस्त आदमी : इमरान खान से जब पूछा गया कि राष्ट्रपति बनने के बाद से बाइडन ने उसने संपर्क क्यों नहीं किया तो उन्होंने रुखेपन के साथ कहा, ‘वह व्यस्त व्यक्ति हैं।’ बाद में कहा कि उनसे पूछा जाना चाहिये कि ‘क्या वह इतने व्यस्त हैं कि फोन भी नहीं कर सकते।’ इमरान खान पहले भी बाइडन से महत्व न मिलने पर पहले भी निराशा व्यक्त कर चुके हैं।
पहले भी बाइडन से तवज्जो न मिलने पर दुख जता चुके हैं इमरान : अगस्त में अपने आवास पर विदेशी पत्रकारों से बात करते हुए खान ने कहा था कि वह वास्तव में राष्ट्रपति बाइडन के फोन कॉल का इंतजार नहीं कर रहे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कुछ दिन पहले कांग्रेस की कार्यवाही के दौरान संकेत दिया था कि पाकिस्तान तालिबान के सदस्यों को पनाह देने में शामिल था, जिसमें खूंखार हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादी भी शामिल थे। ब्लिंकन के इस बयान के बाद इमरान खान के ओर से यह बयान आया है।
पाकिस्तान पर भड़के हुए हैं अमेरिकी सांसद : टेक्सास से डेमोक्रेट सांसद जोकिन कास्त्रो ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान दशकों के तक अफगानिस्तान के मामलों में सक्रिय रहा और उसने कई तरीकों से नकारात्मक भूमिका निभाई। इसपर ब्लिंकन ने कहा था कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने पिछले 20 वर्षों में और उससे पहले भी जो भूमिका निभाई है, उसे आपने बहुत सही ढंग से इंगित किया है। इसने अपने हितों के लिये अफगानिस्तान का भविष्य दांव पर लगा दिया। यह हक्कानी सहित तालिबान के सदस्यों को पनाह देने में शामिल रहा है।

Related posts

श्रीलंका में मिला कोरोना वायरस के डेल्टा वैरियंट का नया स्ट्रेन

Pradesh Samwad Team

हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में अब तक 683 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ने कबूल किया जुर्म

Pradesh Samwad Team

अफगानिस्तान में भारत की मदद को पाकिस्तान का अड़ंगा! रास्ता देने के लिए पड़ोसी देश ने रखी शर्तें

Pradesh Samwad Team