26.4 C
Madhya Pradesh
December 4, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

जिनकी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज बाकी, वे जरूर लगवाएं- टीकाकरण महाभियान के पहले सीएम शिवराज की लोगों से अपील


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने में कोताही नहीं बरतने की अपील की है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान शिवराज ने कहा कि जिन लोगों की कोरोना टीके की दूसरी खुराक बाकी हो, उसे नियत समय पर जरूर लें।
17 नवंबर को टीकाकरण महाभियान के एक दिन पहले शिवराज ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष 31 दिसंबर तक मध्य प्रदेश में संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है। कोरोना से बचाव के लिए यह अनिवार्य है। इस लक्ष्य को पाने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है।
जनजातीय सम्मेलन को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भी शिवराज ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जयंती पर कांग्रेस पार्टी ने भी कार्यक्रम आयोजित किए, लेकिन इनमें लोग ही नहीं पहुंचे। सारे लोग बीजेपी द्वारा आयोजित जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन में पहुंच गए। इससे गुस्साए पूर्व सीएम कमलनाथ बीजेपी के 17 वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं।

Related posts

मध्य प्रदेश में तेंदुए की खाल एवं नाखून बरामद, दो शिक्षकों सहित छह लोग गिरफ्तार

Pradesh Samwad Team

‘हिटलर की तरह बोलने लगते हैं…’, तेजप्रताप के निशाने पर फिर जगदानंद, कहा- कुर्सी किसी की बपौती नहीं

Pradesh Samwad Team

भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट मुख्यमंत्री चौहान को भेंट की

Pradesh Samwad Team