केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह होंगे अतिथि। आज़ादी के अमृत महोत्सव 75 वी वर्षगाँठ के अंतर्गत आगामी 21 जून 2022 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है ।भारत सरकार द्वारा इस अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के 75 ऐतिहासिक स्थल एवं धरोहर पर वृद्ध स्तर पर आयोजन किए जाने का निश्चय किया गया है । इन 75 स्थलों में मध्यप्रदेश के 4 स्थान अमरकंटक, खजुराहो, ग्वालियर फ़ोर्ट व साँची है ।
ध्यान केंद्र साँची की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन की तैयारियाँ की जा रही है ।
आज प्रातः साँची में सामूहिक योग अभ्यास किया गया तत्पश्चात जिला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ,वनमंडलाधिकारी श्री अजय पांडेय ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी.सी.शर्मा ,NCC के कर्नल श्री अरविन्द राणा ,SDM रायसेन श्री एल.के.खरे, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, ज़िला आयुष अधिकारी डॉ ओ.पी. तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरीश सोनी ,जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग राजेश यादव आदि ने समस्त तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहा है जिला कलेक्टर आया है हम पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक निर्देश ने अधिकारियों को दिए गए हैं ।