जे डी सी ए.सचिव धर्मेश पटेल द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार रेलवे स्टेडियम में आज का पहला मैच लिटिल किंगडम स्कूल विरुद्ध स्वामी विवेकानंद स्कूल के मध्य खेला गया, स्वामी विवेकानंद स्कूल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 09 विकेट गंवा कर 92 रन बनाए, आकाश सोनी 19 रन तथा अंश चौहान ने 16 रनों की पारी खेली। स्वामी विवेकानंद स्कूल से गगन बर्मन, आरव्य पटेल,आर्य चौबे ने 2-2 विकेट लिए। लिटिल किंगडम की टीम ने 02 विकेट गंवा कर 93 रन बनाकर 08 विकेटों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। समर खान 33, श्लोक दुबे 28 रन नाबाद। स्वामी विवेकानंद स्कूल से मनू महावर तथा शिवा पटेल ने 1-1 विकेट लिया ।
वही आज प्रतियोगिता में दूसरा मैच स्टेमफील्ड स्कूल विरुद्ध नचिकेता स्कूल विजय नगर के मध्य खेला गया टास जीतकर स्टेमफील्ड स्कूल ने बल्लेबाजी करते हुए 05 विकेट पर 239 कुलराज सिंग 59 रन 4 चौके और 5 छक्के, अनुभव ठाकुर 52 रन 7 चौके 1 छक्का, अलंकृत सिंग 31रन, बनाए। नचिकेता स्कूल से श्रेयांश राय ने 2 विकेट लिए। जवाब में नचिकेता स्कूल ने मात्र 83 रनों पर सभी विकेट गंवा दिए, श्रेयांश राय 20 रनों में 3 चौके और एक छक्का, अर्थव सिंग 18 रन,स्टेमफील्ड स्कूल से अनुभव ठाकुर ने 5 विकेट,अलंकृत सिंग ने 2 विकेट लिए। स्टेमफील्ड स्कूल ने 156 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच 08/05/2022 को लिटिल किंगडम स्कूल विरुद्ध आर्ट सनसेसन स्कूल के मध्य प्रातः 07 बजे से रेलवे स्टेडियम में खेला जाएगा।