27.3 C
Madhya Pradesh
November 13, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता

जे डी सी ए के तत्वाधान में रानीताल खेल मैदान मे आयोजित इंटर क्लब बालक वर्ग 16 दो दिवसीय प्रतियोगिता में खेली जा रही है । आज खेले जा रहे एम. एच. क्लब और नर्मदा क्लब के मैच के दूसरे दिन 188 रनों के आगे खेलते हुए 80 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 330 रनों पर पारी घोषित की , जिसमे अलंकृत सिंह ने नाबाद 131 रनों की पारी खेली। वरुण तिवारी ने 82 रन,मलय लोहिया ने 63 रन और तनिष्क यादव ने 26 रन बनाए। नर्मदा क्लब की ओर से लक्ष्य मिश्रा ने 4 विकेट , सैयाम जैन ने 2 विकेट व निमित और रोहन ने 1-1 विकेट लिए। इस प्रकार एम.एच. क्लब ने पहली पारी मे 234 रनों की बढ़त से जीत हासिल की।
मैच का मैन ऑफ दा मैच यशवर्धन जैन और अलंकृत सिंह को डॉ एस.के.खरे (आयुर्वेदिक विशेसज्ञ) के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर जे.डी.सी.ए. सचिव धर्मेन्द्र पटेल , अग्रज शर्मा , निशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

कल प्रातः 9:30 बजे से जबलपुर क्लब और मदन अकादमी के मध्य दो दिवसीय मैच खेला जाएगा।

Related posts

12 वीं हाँकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हाँकी चैम्पियनशिप 6-17 मई भोपाल में भाग ले रही मध्यप्रदेश महिला हाँकी टीम में रायसेन की 2 खिलाड़ियों कु. प्राशु परिहार एंव कु. रेनू यादव का चयन किया गया है ।

Pradesh Samwad Team

डॉ. एस एम खान अंडर -18 (बालक वर्ग )क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु भोपाल संभाग टीम घोषित, भोपाल टीम की कमान मीत त्रिपाठी को

Pradesh Samwad Team

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team