16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
Uncategorized

चीन ने किया श्रीलंका की मदद के लिए पूरा प्रयास करने का दावा


चीन ने मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि वह कर्ज में फंसे श्रीलंका को मदद पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। हालांकि चीन कैसी और किस तरह की मदद कर रहा है, इस सवाल पर वह चुप है।
श्रीलंका की ओर से कर्ज का पुनर्निधारण करने और वादे के अनुरूप ढाई अरब अमेरिकी डॉलर मुहैया करने के अनुरोध पर भी चीन चुप है। वर्तमान संकट से निपटने के लिए श्रीलंका द्वारा चीन से आर्थिक मदद के कथित अनुरोध के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने मंगलवार को पुराना राग अलापा। झाओ ने पिछली टिप्पणी को दोहराया कि चीन श्रीलंका के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
झाओ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चीन और श्रीलंका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे को आपसी समर्थन दिया है।” पिछले महीने चीन ने बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे अपने सदाबहार दोस्त पाकिस्तान को बड़ी राहत देने के लिए कदम उठाया।
चीन ने 4.2 अरब डॉलर अमेरिकी डॉलर के कर्ज के भुगतान को आगे बढ़ाने (रोलओवर) के पाकिस्तान के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन 30 मार्च को चीन दौरे के दौरान यह दावा पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष से बातचीत के बाद किया था।

Related posts

जबलपुर संभाग : जबलपुर संभागी सीनियर बालक वर्ग 22 राज श्री परमानंद भाई ट्रॉफी

Pradesh Samwad Team

ऋषिराज डेन्टल कालेज एवं इटली अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी के साथ अनुबंध

Pradesh Samwad Team

22 april

Pradesh Samwad Team