13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

गे सेक्स पार्टी और ड्रग्स के लिए पादरी ने चर्च से चुराए 86 लाख रुपये! अब हुआ गिरफ्तार

इटली में एक पादरी को चर्च के फंड से 86 लाख रुपये से अधिक की धनराशि गबन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस पादरी पर चुराए गए चर्च के पैसों से अपने घर में गे सेक्स पार्टी का आयोजन करने और ड्रग्स खरीदने का आरोप लगा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 40 साल के फादर फ्रांसेस्को स्पागनेसी के रूप में हुई है। फ्लोरेंस के पास प्रेटो के चर्च में कार्यरत आरोपी पादरी से पूछताछ की जा रही है।
ड्रग्स पार्टियों में शामिल होते थे बाहरी लोग : डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इटली की पुलिस इन दिनों ड्रग्स रैकेट में शामिल सैकड़ों लोगों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इसी दौरान पादरी का नाम सामने आया था। ड्रग्स का यह पूरा नेटवर्क पिछले दो साल से सक्रिय था। पादरी की पार्टियों में ड्रग्स की डीलिंग करने वाले फ्लैटमेट और एक बाहरी व्यक्ति शामिल होता था। बाहरी व्यक्ति को वह मलैंगिक डेटिंग साइटों के माध्यम से ढूंढते थे। बड़े अवसरों पर वीकली पार्टियों में 20 से 30 लोग शामिल होते थे।
ऐसे खुली पादरी के ड्रग्स रैकेट की पोल : स्पागनेसी जांच टीम की निगाह पर तब आया जब उसके फ्लैटमेट को नीदरलैंड से एक लीटर जीएचबी मंगवाया। दरअसल इस डील के बारे में पुलिस को पता चल गया और उसने जांच शुरू कर दी। इस दवा को अक्सर डेट रेप ड्रग्स के नाम से जाना जाता है। इस दवा को खिलाकर किसी को भी अक्षम बनाया जा सकता है। जिसके बाद पीड़ित अपने बचाव में कोई भी शारीरिक हरकत नहीं कर सकता।
चर्च के पैसों से ड्रग्स खरीदने का शक : फ्लैट पर छापे के बाद पुलिस को इन दवाइयों के कई छोटे-छोटे पैकेट मिले हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस फ्लैट से ड्रग्स का डिस्ट्रिब्यूशन किया जाता था। कुछ दिन पहले ही चर्च के एक अकाउंटेंट ने बताया कि उसे फंड से 86 लाख रुपये गायब मिले हैं। पुलिस को संदेह है कि स्पागनेसी ने ही इन पैसों की हेराफेरी की है। पुलिस इन पैसों से ड्रग्स तस्करी के मामले की जांच भी कर रही है।
कोर्ट कर रही मामले की सुनवाई : स्थानीय मीडिया ने बताया कि स्पैगनेसी की गिरफ्तारी की सुनवाई के बाद चर्च ने अपने पैसों की वापसी की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पादरी के वकील ने बताया कि उसके मुवक्किल ने पार्टियों में ड्रग्स की आपूर्ति करने की बात कबूल की थी।

Related posts

श्रीलंका ने लगभग 200 यात्रियों वाले रूसी विमान को किया जब्त

Pradesh Samwad Team

‘बेशर्म’ ग्लोबल टाइम्स ने CDS बिपिन रावत को बताया चीन विरोधी, कहा- भारतीय सेना में कई खामियां

Pradesh Samwad Team

पंजशीर में अमरुल्‍ला सालेह के घर पर पाकिस्‍तानी बमबारी, तालिबानी हमले में अहमद मसूद के प्रवक्‍ता की मौत

Pradesh Samwad Team