13.9 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

खंडवा लोकसभा उपचुनाव में लाल मिर्च कर रही वोट देने की अपील


मध्यप्रदेश के खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए खरगोन के जिला प्रशासन ने अनूठा प्रयोग करते हुए बुधवार को लाल मिर्च को मतदाता जागरुकता अभियान के शुभंकर के रूप में पेश किया।
अधिकारियों ने बताया कि निमाड़ अंचल का खरगोन मिर्च के उत्पादन के मामले में भारत के अग्रणी जिलों में शामिल है और खरगोन के बेड़िया स्थित मिर्च मंडी को एशिया की सबसे बड़ी मिर्च मंडियों में गिना जाता है।
खरगोन की जिलाधिकारी अनुग्रहा पी. ने एक कार्यक्रम में चुनावी शुभंकर के रूप में लाल मिर्च की प्रतिकृति का विमोचन किया। इस प्रतिकृति पर लाल मिर्च के चित्र के साथ नारा छपा है-“निमाड़ी मिर्च का सुनो कहना, मतदान करो भैया-बहना।”
जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि लाल मिर्च खरगोन की पारंपरिक पहचान से भावनात्मक रूप से जुड़ी है और प्रशासन इसे चुनावी शुभंकर के रूप में इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को खंडवा लोकसभा उपचुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करना चाहता है।
अधिकारियों के मुताबिक यह राज्य में पहली बार है, जब किसी फसल को चुनावी शुभंकर बनाया गया हो।
गौरतलब है कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र में खरगोन के दो विधानसभा क्षेत्र-बड़वाह और भीकनगांव भी आते हैं।
खंडवा लोकसभा क्षेत्र में करीब 19.60 लाख मतदाता 30 अक्टूबर को उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें बड़वाह और भीकनगांव के कुल 4.52 लाख मतदाता शामिल हैं।
खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के कारण रिक्त हुई जिसके कारण इस पर उपचुनाव हो रहा है।

Related posts

ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पर रोक, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद निर्वाचन आयोग का फैसला

Pradesh Samwad Team

600 रुपये का चालान काटा तो SI के पेट में घोंप दिया चाकू, जानिए कैसे मचा हड़कंप

Pradesh Samwad Team

परिवार ने की कार्रवाई की मांग, पीड़ित परिवार से मिलेंगे योगी आदित्यनाथ

Pradesh Samwad Team