29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की इच्छा, प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला बनें महारानी


ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की इच्छा है कि राजकुमार चार्ल्स के महाराज बनने पर उनकी पत्नी कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ के रूप में जाना जाए। महारानी का यह महत्वपूर्ण हस्तक्षेप राजशाही के भविष्य को आकार देगा और शाही परिवार में ‘डचेस ऑफ कॉर्नवाल’ का स्थान सुनिश्चित करेगा। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा है कि प्रिंस चार्ल्स के महाराज बनने पर ‘डचेज ऑफ कॉर्नवाल’ कैमिला (74) महारानी होंगी। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (95) ने शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने ‘प्लेटिनम जुबली’ संदेश में कैमिला का समर्थन किया और शाही घराने के भविष्य को आकार दिया।
महारानी ने अपनी ‘‘इच्छा” जताते हुए कहा कि प्रिंस चार्ल्स के महाराज बनने पर कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ के रूप में जाना जाए। ताजपोशी के 70 साल पूरे होने पर एलिजाबेथ द्वितीय ने अपनी बहू कैमिला को लेकर अपनी आशाओं को व्यक्त किया। ‘क्वीन कंसोर्ट’ संबोधन महाराज की पत्नी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 95 वर्षीय महारानी ने लिखित संदेश में कहा, ‘‘मैं आपके समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद व्यक्त करना चाहती हूं। आपने मेरे प्रति जो निष्ठा और स्नेह दिखाया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। समय आने पर जब मेरा बेटा चार्ल्स महाराज बनेगा, तो मुझे उम्मीद है कि आप उसे और उसकी पत्नी कैमिला को वही समर्थन देंगे, जो आपने मुझे दिया है और मेरी इच्छा है कि जब वह समय आएगा, तो कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ के रूप में जाना जाए।”
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय रविवार को ‘प्लेटिनम जुबली’ मनाने वाली पहली ब्रिटिश सम्राज्ञी बन गईं, जो यूनाइटेड किंगडम, क्षेत्र और राष्ट्रमंडल के लोगों की सेवा के 70 साल पूरे होने का प्रतीक है। इसके उपलक्ष्य में पूरे वर्ष कार्यक्रम का आयोजन होगा । बृहस्पतिवार दो जून से रविवार पांच जून तक चार दिवसीय यूके बैंक सप्ताहांत अवकाश में इसका समापन होगा। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्लेरेंस हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि प्रिंस ऑफ वेल्स और डचेज ऑफ कॉर्नवाल इस संदेश से ‘‘बेहद आह्लादित और सम्मानित” महसूस कर रहे हैं।

Related posts

पाकिस्तान में एक साथ 30 रुपये बढ़ गए पेट्रोल के दाम, 179 के पार पहुंचा भाव

Pradesh Samwad Team

इंस्टाग्राम पर मिली सिंगापुर को धमकी- दोहरा सकते हैं 9/11 हमला!

Pradesh Samwad Team

सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाने पर आगबबूला हुआ पाकिस्तान, कहा- देंगे करारा जवाब

Pradesh Samwad Team