17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

कोरोना पर चीन की बैट वुमन की चेतावनी, बोलीं- वायरस के साथ जीना सीखें, वैरियंट आते रहेंगे

चीन में बैट वुमन नाम से मशहूर वैज्ञानिक शी जेंगली ने कोरोना वायरस को लेकर डराने वाली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि लोगों को कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना पड़ेगा। इस वायरस के अलग-अलग वैरियंट आते रहेंगे। ऐसे में यह वायरस दुनियाभर में फैलता ही रहेगा। शी जेंगली चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी की डिप्टी डायरेक्टर हैं। अमेरिका समेत कई देशों का अब भी मानना है कि कोरोना वायरस चीन के इसी लैब से निकलकर पूरी दुनिया में फैला।
जेंगली को बैट वुमन का नाम क्यों दिया गया? : टॉप चीनी वायरोलॉजिस्ट शी जेंगली को 2020 में चीनी मीडिया ने बैट वुमेन का नाम दिया था। उन्हें टाइम मैगजीन के 2020 के अंक में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया था। शी जेंगली चीनी जनता और वहां की सरकार के लिए किसी हीरो से कम नहीं हैं। यहां के लोग आज भी मानते हैं कि इन्हीं के कारण उनका देश कोरोना वायरस के घातक प्रभाव से बच पाया।
शी जेंगली ने दुनिया को दी चेतावनी : चीनी बैट वुमेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमें घबराना नहीं चाहिए, लेकिन हमें कोरोना वायरस के साथ लंबे समय तक सह-अस्तित्व के लिए तैयार रहने की जरूरत है। जैसा कि संक्रमित मामलों की संख्या अभी बहुत बड़ी हो गई है, इसने कोरोन वायरस को म्यूटेट और सलेक्ट होने के अधिक अवसर प्रदान किए। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस के नए वैरियंट सामने आते रहेंगे।
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने हैक किया चीन का डेटा : कुछ दिनों पहले सीएनएन की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी में अध्ययन किए गए कोरोना वायरस नमूनों से संबंधित डेटा वाले क्लाउड सर्वर को हैक कर लिया था। यह पूरा डेटा चीनी भाषा में लिखा हुआ है, जिसे अमेरिकी खुफिया एजेंसियां अभी तक समझ नहीं पाई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह डेटा कोरोना महामारी की उत्पत्ति का खुलासा करने की कुंजी हो सकता है।
बाइडन की चेतावनी के बाद जांच तेज : मई के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश की खुफिया एजेंसियों को वायरस की उत्पत्ति के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने और विश्लेषण करने के लिए 90 दिनों का समय दिया था। उनके आदेश के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसियां तेजी से कोरोना से संबंधित मामलों की जांच कर ही हैं। इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट का पूर्ण संस्करण जारी किया था। इस रिपोर्ट में WHO ने एक प्रयोगशाला से COVID-19 के लीक होने के परिदृश्य पर सवाल उठाया था।
लैब लीक थ्योरी को लेकर अब भी कोई सबूत नहीं : दुनियाभर के वैज्ञानिक अब भी मानते हैं कि उनके पास कोरोना वायरस के लैब लीक थ्योरी को लेकर कोई खास सबूत नहीं हैं। इनमें से अधिकतर वैज्ञानिकों का मानना है कि लैब लीक थ्योरी को पूरी तरह से जांच के बिना ही खारिज कर दिया गया था। इसलिए, अब भी इस मामले की व्यापक जांच होनी चाहिए। कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि डॉ शी जेंगली ने प्रयोगशालाओं में बैट कोरोना वायरस के साथ जोखिम भरे प्रयोग किए जो पर्याप्त सुरक्षित नहीं थे।

Related posts

दुबई भागीं बुशरा बीबी की दोस्‍त फराह, पीटीआई के कई नेता भी फरार

Pradesh Samwad Team

New Zealand: ऑकलैंड में ‘आतंकी हमला’, ISIS के जिहादी ने सुपरमार्केट में लोगों पर बरसाए चाकू

Pradesh Samwad Team

भारत छठवीं बार UNHRC का सदस्य बना, भारी बहुमत से मिली जीत के लिए दुनिया को दिया धन्यवाद

Pradesh Samwad Team