24 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

किन्नर और युवक को पीटने का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज


भोपाल, एक सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में तीन लोगों द्वारा दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति और एक किन्नर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये घटनाएं जिले में 23 अगस्त को हुईं और पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
वायरल हुए दोनों वीडियो में तीनों हमलावर एक जैसे हैं जिनमें से भगवा गमछा पहने एक व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है जबकि दो अन्य अज्ञात हैं।
पहले वीडियो में एक किन्नर हमलावरों से विनती कर रहा है कि वह किसी वाहन पर नहीं थूकता है जबकि कुमार उसे थप्पड़ और लात मारते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में पहले वीडियो के ही हमलावर एक आदमी को जूतों से मारते हुए ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम इस शहर में रहते हुए मेरे खिलाफ जाओगे?
होशंगाबाद देहात थाना प्रभारी अनूप सिंह नैन ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पीड़ितों का पता लगा लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के आधार पर कुमार और दो अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

देश और समाज के विकास एवं प्रगति में योगदान देने में सक्षम बने बेटियाँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Pradesh Samwad Team

संगठन पर्व पर भाजपा का “I am BJP Future Force“ लॉन्‍च

Pradesh Samwad Team

LIVE ढालपुर में भगवान की रथयात्रा, अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव

Pradesh Samwad Team