23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 : टैगोर टी-10 दिन के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में टैगोर क्लब के बल्लेबाज शम्मी दीवान और आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश के मोहम्मद जुनेद बने मैन ऑफ द मैच, 15 मार्च को प्रातः चौथा क्वार्टर फाइनल मैच और उसके उपरांत दोनों सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के आरएनटीयू स्पोर्ट्स क्लब द्वारा मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 में आज तीन क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन में देश भर की प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थानों द्वारा भागीदारी की जा रही है। जिसमें प्रमुख रुप से मुख्य प्रायोजकों के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, मैक्जिम, सांची दुग्ध संघ सहित 25 सहप्रायोजकों की भागीदारी शामिल है। आज पहला क्वार्टर फाइनल मैच आरएनटीयू इलेवेन और टैगोर क्लब के मध्य खेला गया। टैगोर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टैगोर क्लब के बल्लेबाज शम्मी दीवान ने नाबाद 37 गेंद पर 11 छक्के 8 चौके की मदद से 109 रन की आतिशी पारी खेली वही उनका साथ प्रांजल पुरी ने नाबाद 11 गेंद पर 25 रन बना कर दिया। टैगोर क्लब ने 10 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 155 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आरएनटीयू भोपाल के गेंदबाज देवेंद्र पंचाल ने 2 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट और सागर शुक्ला ने 2 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरएनटीयू इलेवेन के कप्तान ऋत्विक चौबे ने शुरुआती झटकों के बाद पारी को संभालते हुए 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाए। आरएनटीयू इलेवेन ने 10 ओवर में 9 विकेट पर 76 रन ही बना पाए। टैगोर क्लब के गेंदबाज नीपेंद्र सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 1 मेडन ओवर, 4 रन देकर तीन विकेट, दौलत उईके ने 2 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट और प्रांजल पुरी ने 1 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट झटके। टैगोर क्लब ने यह मैच 79 रनों से जीता। टैगोर क्लब के बल्लेबाज शम्मी दीवान को शानदार बल्लेबाजी के लिए विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन आफ द मैच, एच आर एस इंटरप्राइजेज की तरफ से डिजाइन किया गया कप, सांची दुग्ध संघ और ग्रिट स्पोर्ट की तरफ से गिफ्ट हैंपर दिया गया। दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बीएमसीसी को वाकओवर दिया गया। दिन का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश और आरसीसी बनखेड़ी के मध्य खेला गया। आरसीसी बनखेड़ी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज मोहम्मद जुनेद के नाबाद 17 गेंद पर 38 रन, हर्ष राणा के 15 गेंद पर 32 रन और अभिषेक प्रताप के नाबाद 19 गेंद पर 28 रन की मदद से 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 129 रन बनाए। आरसीसी बनखेड़ी के गेंदबाज प्रियांशु चौधरी ने 2 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट और रितेश गुड़ग़े ने 2 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीसी बनखेड़ी के बल्लेबाज कुलदीप पाल के 30 गेंद पर 49 रन और अंकित दाने के 19 गेंद पर 36 रन की मदद से 10 ओवर में चार विकेट पर 107 रन ही बना सके। आरसीसी बनखेड़ी के गेंदबाज सोनू अधिकारी ने 2 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट और रवि रावत ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट झटके। आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश ने यह मुकाबला 22 रनों से अपने नाम किया। आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश के मोहम्मद जुनेद को शानदार बल्लेबाजी के लिए विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन आफ द मैच, एच आर एस इंटरप्राइजेज की तरफ से डिजाइन किया गया कप, सांची दुग्ध संघ और ग्रिट स्पोर्ट की तरफ से गिफ्ट हैंपर दिया गया।

Related posts

उड़ान समर लीग : अभिषेक की गैन्दबाजी से उड़ान फायटर्स सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team

द्वितीय किरण चोपड़ा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 12 : सेठी स्पोर्ट्स और डी सी बाल भवन द्वितीय किरण चोपड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँची।

Pradesh Samwad Team

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

Pradesh Samwad Team