भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के आरएनटीयू स्पोर्ट्स क्लब द्वारा मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 में आज तीन मैच खेले गए। मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन में देश भर की प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थानों द्वारा भागीदारी की जा रही है। जिसमें प्रमुख रुप से मुख्य प्रायोजकों के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, मैक्जिम, सांची दुग्ध संघ सहित 25 सहप्रायोजकों की भागीदारी शामिल है। आज पहला मैच अलीशा इंटरप्राइजेज और डीजीपी इलेवेन के मध्य खेला गया। अलीशा इंटरप्राइजेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। डीजीपी इलेवेन के बल्लेबाज निशांत खरे के 22 गेंद पर 27 रन, मनजीत ठाकुर के 9 गेंद पर 22 रन और शुभम के 8 गेंद पर 11 रन की मदद से 10 ओवर में 4 विकेट पर 89 रन ही बना सके। में अलीशा इंटरप्राइजेज के गेंदबाज जावेद ने 2 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट और प्रभांशु शुक्ला ने 1 ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे अलीशा इंटरप्राइजेज के बल्लेबाज प्रभांशु शुक्ला ने नाबाद 14 गेंद पर 34 रन, बिट्टू के नाबाद 17 गेंद पर 27 रन और आरती के 11 गेंद पर 12 रन की मदद से 8 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 92 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। अलीशा इंटरप्राइजेज के प्रभांशु शुक्ला को डीजीपी इलेवेन के संदीप सूर्यवंशी, विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार और वीरेंद्र मीणा के हाथों मैन आफ द मैच और ग्रिट स्पोर्ट की तरफ से गिफ्ट हैंपर दीया गया।
दिन का दूसरा मैच भोपाल क्रॉसफिट और एक्स्ट्रा साइन क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। भोपाल क्रॉसफिट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भोपाल क्रॉसफिट के बल्लेबाज मोहित झावा के 25 गेंद पर 59 रन संजोग के 13 गेंद पर 36 रन और अश्विन दास के नाबाद 6 गेंद पर 23 रन की मदद से 10 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। एक्स्ट्रा इन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज ने 2 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट और अनुकूल सिंह ने 2 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लेने में सफलता हासिल की। लक्ष्य का पीछा करने उतरे एक्स्ट्रा शाइन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज गगन दुबे के 14 गेंद पर 14 रन और मनीष मार्को के 7 गेंद पर 15 रन की मदद से 7.4 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 41 रन ही बना सके। भोपाल क्रॉसफिट के गेंदबाज जीशान अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट, संकेत दुबे ने 4 गेंद पर 1 रन देकर दो विकेट और रबादा ने 2 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट झटके। भोपाल क्रॉसफिट ने यह मैच आसानी से 121 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। भोपाल क्रॉसफिट के बल्लेबाज मोहित झावा को विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन आफ द मैच और ग्रिट स्पोर्ट की तरफ से गिफ्ट हैंपर दीया गया।
दिन का तीसरा मैच फगीटो मावेरिक्स और डीजीपी इलेवेन के मध्य खेला गया। फगीटो मावेरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। फगीटो मावेरिक्स के बल्लेबाज सचिन सतभैया के 30 गेंद पर 7 रन, शरद जायसवाल की 23 गेंद पर 40 रन और हाफिज खान के नाबाद 3 गेंद पर 5 रन की मदद से 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए। डीजीपी इलेवेन के गेंदबाज अरुण सिंह ने 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट, शिव ने 2 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट और विपिन सुस्ते ने 2 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीजीपी इलेवेन के बल्लेबाज संदीप के 16 गेंद पर 40 रन, विपिन सुस्ते के 16 गेंद पर 33 रन और मनजीत ठाकुर के 7 गेंद पर 18 रन की मदद से 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 113 रन ही बना सके। फगीटो मावेरिक्स के गेंदबाज आकाश जायसवाल निधिवन 19 रन देकर दो विकेट और शरद जायसवाल ने 1 ओवर में 8 रन देकर दो विकेट झटके। फगीटो मावेरिक्स ने यह रोमांचक मुकाबला 2 रनों से जीत लिया। फगीटो मावेरिक्स के सचिन सतभैया को शानदार बल्लेबाजी के लिए विश्वविद्यालय के सीनियर अकाउंटेंट अमित शुक्ला और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन आफ द मैच और ग्रिट स्पोर्ट की तरफ से गिफ्ट हैंपर दीया गया।
दिन का चौथा मैच आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश और एसबीआई के मध्य खेला गया। एसबीआई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश के गेंदबाज हर्ष राणा के 30 गेंद पर 62 रन पारस राज्य के 14 गेंद पर 18 रन और एम जुनैद के 7 गेंद पर 16 रन की मदद से 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 115 रन बनाए। एसबीआई के गेंदबाज विजय कुमार ने 2 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट, जतिन सक्सेना ने 2 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट और मनजीत कुमार सिंह ने 2 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे एसबीआई के बल्लेबाज अनुश्रेष्ठ के 18 गेंद पर 29 रन, अभिषेक बकोरिया के 11 गेंद पर 15 रन और मनजीत कुमार के 6 गेंद पर 14 रन की मदद से 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 98 रन ही बना सके। आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश के गेंदबाज मिलन यादव ने 2 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट, सोनू अधिकारी ने 1 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट और एम जुनैद ने 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट झटके। आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया। आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज हर्ष राणा को शानदार बल्लेबाजी के लिए एसबीआई टीम के जतिन सक्सेना और ज्योति प्रकाश त्यागी के हाथों मैन आफ द मैच और ग्रिट स्पोर्ट की तरफ से गिफ्ट हैंपर दीया गया।
- Home
- खेल
- ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 : टैगोर टी-10 दिन के पहले मैच में अलीशा इंटरप्राइजेज के प्रभांशु शुक्ला, दूसरे मैच में भोपाल क्रॉसफिट के बल्लेबाज मोहित झावा, तीसरे मैच में फगीटो मावेरिक्स के सचिन सतभैया और चौथे मैच में आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश के हर्ष राणा बने मैन ऑफ द मैच