23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
टैगोर टी-10 दिन के पहले मैच में सेपियंस क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा के अंकुश नागर, दूसरे मैच में आरएनटीयू भोपाल इलेवेन के सागर शुक्ला और तीसरे मैच में एसपीएल क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा के लक्ष्य कुंद्रा बने मैन ऑफ द मैच

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के आरएनटीयू स्पोर्ट्स क्लब द्वारा मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 में आज तीन मैच खेले गए। मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन में देश भर की प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थानों द्वारा भागीदारी की जा रही है। जिसमें प्रमुख रुप से मुख्य प्रायोजकों के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, मैक्जिम, सांची दुग्ध संघ सहित 25 सहप्रायोजकों की भागीदारी शामिल है। आज पहला मैच सेपियंस क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा और बंगरसिया इलेवेन भोपाल के मध्य खेला गया। सेपियंस क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बंगरसिया इलेवेंन भोपाल के बल्लेबाज रोहित मीणा ने 20 गेंद में 23 रन, सुधीर पटेल ने 14 गेंद में 13 रन और दीपक कीर ने 15 गेंद पर 12 रन की मदद से 10 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 58 रन ही बना सके। सेपियंस क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा के गेंदबाज अंकुश नागर ने 2 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 5 रन देकर दो विकेट, कमल सिंह ने 2 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट और अक्षदीप भाकर ने 2 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सेपियंस क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा के बल्लेबाज मोहित कनौजिया ने 16 गेंद में 30 रन, गोविंद राठौर ने 13 गेंद में 26 रन और अंकुश नागर ने 1 बॉल पर 4 रन की मदद से 5.1 ओवर में ही मात्र 2 विकेट खोकर 61 रन बनाकर मैच आठ विकेट के विशाल अंतर से जीत लिया। बंगरसिया इलेवन भोपाल के गेंदबाज रोहित ने 1 ओवर में 6 रन देकर एक विकेट और योगेश कीर ने दो ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लेने में सफलता हासिल की। सेपियंस क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा के ऑलराउंडर अंकुश नागर को दोहरे प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय की उप कुलसचिव श्री रश्मि खन्ना और डॉ रितु कुमारन के हाथों मैन आफ द मैच और ग्रिट स्पोर्ट की तरफ से गिफ्ट हैंपर दीया गया। दिन का दूसरे मैच में आरएनटीयू भोपाल इलेवेन और बिहार राइजिंग स्टार के मध्य खेला गया। बिहार राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। आरएनटीयू भोपाल इलेवेन के बल्लेबाज सागर शुक्ला ने 18 गेंद पर 36 रन ऋतिक चौबे ने 21 गेंद पर 32 रन राहुल शिंदे ने 7 गेंद पर 18 रन की मदद से 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए। बिहार राइजिंग स्टार के गेंदबाज शशांक ने 1 ओवर में 5 रन देकर एक विकेट, जैद ने 1 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट और कमलेश ने 2 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बिहार राइजिंग स्टार के बल्लेबाज विशाल कुमार ने 15 गेंद में 31 रन दीपांशु ने 15 गेंद पर 17 रन और शुभम ने नाबाद 19 गेंद पर 15 रन की मदद से 10 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 86 रन ही बना सके। आरएनटीयू भोपाल इलेवन के गेंदबाज सुखेंद्र ने 1 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट, मनोज ने 2 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट और वीरेंद्र मीणा ने 2 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट झटका। आरएनटीयू भोपाल इलेवन ने यह मैच 29 रनों से जीत लिया। आरएनटीयू भोपाल इलेवन के बल्लेबाज सागर शुक्ला को शानदार बल्लेबाजी के लिए एक्सेलसिया इंडिया के निपुन जोशी के हाथों में मैन आफ द मैच और ग्रिट स्पोर्ट की तरफ से गिफ्ट हैंपर दीया गया। दिन का तीसरा मैच समर्थ ड्यूराटेक भोपाल और एसपीएल क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा के मध्य खेला गया। एसपीएल क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। समर्थ ड्यूराटेक भोपाल के बल्लेबाज अनिकेत ने 12 गेंद पर 33 रन, अभिषेक ने 12 गेंद पर 31 रन और वरुण ने 10 गेंद पर 11 रन की मदद से 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 112 रन बनाए। एसपीएल क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा के गेंदबाज मोहित ने 1 ओवर में 1 रन देकर तीन विकेट, अक्षदीप ने 2 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट और सनी ने 1 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करने उतरे एसपीएल क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा के बल्लेबाज लक्ष्य कुंद्रा ने नाबाद 20 गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 57 रन और यश जून ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 21 गेंद पर 54 रन की मदद से मात्र 7.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। एसपीएल क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा के लक्ष्य कुंद्रा को शानदार बल्लेबाजी के लिए एक्सेलसिया इंडिया के निपुन जोशी के हाथों में मैन आफ द मैच और ग्रिट स्पोर्ट की तरफ से गिफ्ट हैंपर दीया गया।

Related posts

एनएसटी अवार्ड : प्राची, विजय, यश, प्रियांशी, प्रज्ञा, खुशी सहित 32 खिलाड़ी आज होंगे सम्मानित
स्पोर्ट्स एज भोपाल।

Pradesh Samwad Team

अंतर सम्भागीय एक दिवसीय लीग बालक अंडर 22 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता शहडोल संभाग ने जबलपुर संभाग को 10 विकेट से हराया, कल भोपाल संभाग और शहडोल संभाग के मध्य मैच खेला जाएगा।

Pradesh Samwad Team

मप्र वाटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी की दो खिलाड़ियों का एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी

Pradesh Samwad Team