23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एलएनसीटी वर्ल्ड कप इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता का तीसरा दिन

एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल फुटबॉल मैदान पर दिन का पहला मैच बिल्लाबोंग और सरदार पटेल गर्ल्स के बीच खेला गया जिसमें बिल्लाबोंग स्कूल यह मैच 2-0 से जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई बिल्लाबोंग की ओर से लीज़ा खान एवं ऐश्वर्या बघेल ने 1-1 गोल किए इस मैच की मैन ऑफ द मैच बिल्लाबोंग की ऐश्वर्या बघेल रहीं दिन का दूसरा मैच रियान इंटरनेशनल स्कूल और असनानी स्कूल के बीच खेला गया जिसमें असनानी स्कूल ने यह मैच 1-0 से जीत कर सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया इस मैच में असनानी स्कूल के कप्तान देव ने एक गोल किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच असनानी स्कूल के देव रहे दिन का अंतिम मैच बाल भवन स्कूल और आईईएस पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जो कि काफी रोमांचक मुकाबला रहा यह मैच बाल भवन में 2-1 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई बाल भवन की ओर से अली अख्तर एवं हमजा बाबर ने 1-1 गोल किए आईईएस पब्लिक स्कूल की ओर से सुजल वर्मा ने एक गोल किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले बाल भवन स्कूल के अली अख्तर रहे हैं कल खेले जाने वाले दोनों सेमीफाइनल मैच बॉयज कैटेगरी पहला सेमीफाइनल- आर्मी पब्लिक स्कूल विरुद्ध असनानी स्कूल(सुबह 8:00 से )
बॉयज कैटेगरी दूसरा सेमीफाइनल- संस्कार वैली स्कूल और बाल भवन स्कूल (सुबह 9:00 से )

Related posts

अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट: अरेरा क्रिकेट अकादमी ने आई बी एस ग्लोबल क्रिकेट अकादमी उज्जैन को 118 रनों से हराया

Pradesh Samwad Team

अंतराष्ट्रीय इवेंट के लिए उसी विधा के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक की करें खोज – खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया

Pradesh Samwad Team

उड़ान समर लीग : अंश की गेंदबाजी से जीता उड़ान फाइटर्स

Pradesh Samwad Team