29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एलएनसीटी में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

भोपाल | एलएनसीटी विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस एवं समूह के चैयरमेन एवं कुलाधिपति श्री जयनारायण चौकसे जी का जन्मदिन बुधवार को सेवा, समर्पण व संकल्प दिवस के रूप से मनाया गया। इस मौके पर श्री चौकसे जी ने कोलार रोड स्थित जेके अस्पताल में प्रदेश की जनता को पहले टेली हेल्थ केयर सेंटर की सौगात दी। एलएऩसीटी समूह के सचिव एवं प्रो. चांसलर एलएनसीटी विश्वविद्यालय डॉ अनुपम चौकसे ने बताया कि कलचुरी एलएनसीटी ग्रुप इनक्यूबेशन (incubation) सेंटर के सहयोग से DG क्यूर व physi क्यूर के संयुक्त तत्वधान मे यहां सर्वसुविधायुक्त सेंटर एक साथ जेके अस्पताल, एलएन मेडिकल कॉलेज, एलएनसीटी विश्वविद्यालय एवं ऋषिराज डेंटल कॉलेज व रिसर्च सेंटर, मे स्थापित किये गए है। सेवा शुरु होने के बाद दूरदराज गांवो में रहने वाले मरीज जिन्हें अभी तक मेडिकल सहायता नही मिल पाती थी, वे अपने क्षेत्र के टेली हेल्थ केयर केंद्र में पहुंचकर जेके अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों से बीमारी एवं उसके इलाज की सलाह ले सकते है। मरीज को गंभीर बीमारी होने पर केन्द्र के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा मरीज को पास के ही अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जायेगी। मरीज भोपाल के कोलार रोड स्थित जेके अस्पताल में भर्ती होना चाहता है तो यहां का स्टॉफ मरीज के परीजनों से संपर्क कर मरीज को भर्ती कराने की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। केन्द्र के प्रारंभ होते ही दूर दराज के अंचल में बैठे गरीब, असहाय, मजूदरों के साथ गंभीर बीमारी के मरीजो को इलाज की सुविधा मिलना शुरु हो जायेगा। इस दिन से शुरु हुए सेवा समर्पण और संकल्प दिवस को ऩई ऊंचाईयां प्रदान करने के लिए सेंटर समय समय को मरीजो के बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए उनसे संवाद करता रहेगा और उनके विचार और अनुभवो के आधार पर केन्द्र की व्यवस्थाएं सुदृढ करेगा। इस अवसर पर एल एन अयुर्वेद् महाविद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया। वही एलएनसीटी ग्रुप परिसर मे अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ पाठ के समापन पर भंडारे का आयोजन हुआ। इसके साथ आनंद नगर मे विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा श्री जयनारायण चौकसे जी स्वागत- सम्मान भी किय गया।
कार्यक्रम में समूह सचिव डॉ. अनुपम चौकसे, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर धर्मेन्द्र गुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्वेता चौकसे, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पूजाश्री चौकसे, कुलपति नरेन्द्र कुमार थापक, डॉ. नलिनी मिश्रा डीन मेडिकल कॉलेज, सहित बडी संख्या में समूह के अधिकारी, कर्मचारी, नर्सिंग स्टॉफ शामिल हुआ।

Related posts

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में किया ध्वजारोहण

Pradesh Samwad Team

ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 : टैगोर टी-10 दिन के पहले मैच में आरसीसी बनखेड़ी के रितिक शर्मा, दूसरे मैच में आरसीसी बनखेड़ी के नितेश गुर्जर और तीसरे मैच में सेक्ट भोपाल के सुजीत बने मैन ऑफ द मैच

Pradesh Samwad Team

6th सुपर फॉर बी आर शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team