17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

जबलपुर संभाग की क्रिकेट संघ के तत्वधान में सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन किया जा रहा है J.D.C.A. senior’s cricketer’s Three day’s league matches by J.D.C.A 2022-23.Match- रेस्ट आफ JBP v/s Rast of 23.रेस्ट आफ जबलपुर . टास‌ जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेस्ट आफ जबलपुर ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवा कर 64 ओवरों में 326 रन बनाए , कप्तान अराध्य यादव ने पुनः कप्तानी पारी खेलते हुए 97 गेंदों का सामना कर 85 रनों में ‌13 चौके लगाए, अजिंक्य मुले ने 47 रन। 09 चौंक, अनुराग राजपूत ने 47 रनों में 08 चौके व 01 छक्का लगाया। साहिल खान 32(7×4)रन ,सचिन गोस्वामी 33(7×4) रन, पारूल मंडल 25(1×04)(2×6) रन, रेस्ट आफ जबलपुर से देवांश पटेल, आदित्य मिश्रा, अभिषेक चतुर्वेदी ने 02–02 विकेट तथा अरबाज खान, अम्बर शर्मा ,जलज त्रिपाठी, मनू ने 1-1 विकेट लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर रेस्ट आफ जबलपुर ने अपनी पहली पारी में 24 ओवरों में 07 विकेटों पर 73 रन बना लिए हैं तथा 153 रन पीछे है। नाबाद बल्लेबाज अभिषेक रजक 11* व अभिषेक चतुर्वेदी 07* रन, गजेन्द्र सिंह 26 तथा जलज त्रिपाठी 15 रन, रेस्ट आफ 23 से शुभांक पांडे ने ‌03, देवल तिवारी 02 व पारूल मंडल ने 01 विकेट लिया। मैच के अम्पायर विष्णु पटेल, राहुल राजभर व स्कोरर प्रखर जैन है, दूसरे दिन का खेल ‌कल प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होगा

Related posts

32वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर कैनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिप-2022, म.प्र. 24 स्वर्ण, 22 रजत और 8 कांस्य सहित 54 पदकों के साथ बना ओव्हर ऑल चैम्पियन

Pradesh Samwad Team

फॉर्म में लौटी मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, हार्दिक ने जड़ा विनिंग सिक्स

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला सीनियर बालिका वर्ग एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team