23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ए डब्ल्यू कनमडिकर ट्रॉफी अंडर 13 बॉयज भोपाल और चम्बल के मध्य होगा फाइनल मुकाबला

ए डब्ल्यू कनमडीकर प्रतियोगिता का तीन दिवसीय पहला सेमीफाइनल चम्बल और इंदौर के मध्य खेले जा रहे मैच में यशवर्धन सिंह के शानदार आलराउंड प्रदर्शन 391 रन और 6 विकेट की बदौलत इंदौर पर एक पारी और 318 रनों से विशाल जीत अर्जित की । पहली पारी में चम्बल की पूरी टीम 599 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी थी , जवाबी पारी खेलने उतरी इंदौर की पूरी टीम पहली पारी में 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमे इंदौर की तरफ से आदित्य श्रीवास्तव ने 71 और अनय मिश्रा ने 42 रनों की पारी खेली । चम्बल की तरफ से बल्लेबाज़ी में जलवा दिखाने वाले यशवर्धन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट और कृष्णा राजोरिया ने 2 विकेट लिए और इंदौर को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। इंदौर की टीम फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 105 रन ही बना सकी और इस तरह चम्बल ने इंदौर पर एक पारी और 318 रनों से जीत हासिल की । वही भोपाल और सागर के मध्य खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मैच में भोपाल की टीम 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी ।योगेश यादव ने 39 और रिदय ने 22 रन बनाए। सागर की तरफ से निष्कर्ष ने 5 विकेट और आशुतोष ने 3 विकेट लिए। इस तरह भोपाल की टीम ने पहली पारी में 55 रनों की बढ़त हासिल कर ली । सागर ने दूसरी पारी में 115 रन बनाए । आशुतोष ने 40 रन बनाए। अँजेश पॉल और कनिष्क गौतम ने 3 3 विकेट लिए। भोपाल की टीम ने 2 विकेट खोकर 61 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से आसानी से जीत लिया। पीयूष सिंह ने 27 और अरनव सिंह ने 23 रन बनाए। फाइनल मुकाबला भोपाल और चम्बल के मध्य 5 जनवरी से 7 जनवरी के मध्य इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में खेला जाएगा।

Related posts

बेटी को 10 महीने बाद मिले वसीम अकरम, शेयर की प्यारी सी VIDEO

Pradesh Samwad Team

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

रूद्रांश सिवाच समर क्रिकेट टूर्नामेंट में चमका

Pradesh Samwad Team