24 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

इंदौर में रोड रोलर चलवाकर नष्ट की गई 30 लाख रुपये से ज्यादा की बीयर और व्हिस्की


मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में प्रशासन ने शुक्रवार को रोड रोलर चलवाकर शराब की 30 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की अवैध खेप नष्ट कर दी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि महू क्षेत्र में वर्ष 2014 में बीयर तथा व्हिस्की की कुल 853 पेटियां पकड़ी गई थीं और इस खेप का मूल्य 30.38 लाख रुपये था। उन्होंने बताया कि अवैध कारोबारियों के कब्जे से जब्त किए जाने के बाद यह खेप पुलिस के मालखाने में पिछले सात साल से रखी थी और पुलिस ने इसे नष्ट करने के लिए प्रशासन
इंदौर, 13 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में प्रशासन ने शुक्रवार को रोड रोलर चलवाकर शराब की 30 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की अवैध खेप नष्ट कर दी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि महू क्षेत्र में वर्ष 2014 में बीयर तथा व्हिस्की की कुल 853 पेटियां पकड़ी गई थीं और इस खेप का मूल्य 30.38 लाख रुपये था।
उन्होंने बताया कि अवैध कारोबारियों के कब्जे से जब्त किए जाने के बाद यह खेप पुलिस के मालखाने में पिछले सात साल से रखी थी और पुलिस ने इसे नष्ट करने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया था।
अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष सिंह की गठित समिति के सदस्यों की मौजूदगी में अवैध शराब की खेप को महू के पासीपुरा के उस मैदान में रोड रोलर चलवाकर नष्ट किया गया जहां कचरे का निपटारा किया जाता है।

Related posts

विधायक शर्मा ने किया महिलाओं और वृद्धजनों को कंबल वितरण

Pradesh Samwad Team

SAM ग्लोबल विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा PHD चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स मध्य प्रदेश चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज एक वृहद आयोजन किया

Pradesh Samwad Team

मौलाना कलीम के तीनों साथी 7 दिन की ATS की रिमांड पर, धर्मांतरण मामले में रविवार को किया गया था गिरफ्तार

Pradesh Samwad Team