24 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
खेल

आल इंडिया इंटर जोन क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ

आज बरकत उल्ला यूनिवर्सिटी ग्राऊन्ड पर आल इंडिया इंटर जोन क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ किया गया जिसमें यूनिवर्सिटी ग्राऊन्ड पर EAST ZONE VS WEST ZONE के बीच मुकाबला खेला गया West Zone ने Toss जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करने उतरी East Zone ने अपने सारे विकेट खोकर 124 Run बनाया जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर दास ने 42रन बगैर विकेट खोये बनाये।इसके जबाब में West Zone ने 22ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे Rahul Raghuvanshi ने सर्वश्रेष्ठ 44गेंद खेल कर 47 रन बनायें। प्रकाश त्रिपाठी ने 29 बाल खेल कर 19रन बनायें।अनिल कुमार ने सांसी ने 7 ओवर में 30रन देकर 3 विकेट लिए राहुल रघुवंशी ने 5 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके राहुल रघवंशी के आलराउंड खेल से West Zone टुर्नामेंट जीतने में सफल रही।
वहीं दूसरा मुकाबला NIRTH ZONE VS CENTRAL ZONE के बीच खेला गया NORTH ZONE TOSS जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया North Zone 206/5, 35 Over बनाया वहीं जबाब में Central Zone नें 86 के स्कोर 15.5ओवर पर अपने सारे विकेट गँवा दिये। North Zone शानदार विजय हासिल की।शिवनरायन शर्मा 47 बाल पर 65 रन बनाये, रोहित सैनी 80 बाल खेल कर 54 रन बनाये। विवेक ने चार विकेट लिए।

Related posts

वेस्टइंडीज चैम्पियन बनेगी, मेरे लिए इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है- सैमी

Pradesh Samwad Team

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 मध्यप्रदेश की मानसी सुधीर जूनियर महिला वर्ग में तीसरे नंबर पर 10 मीटर एयर रायफल महिला वर्ग के तीन मुकाबलों के फाइनल 30 नवंबर को

Pradesh Samwad Team

हारते दिख रहा था पाकिस्तान, तभी आया आसिफ अली का तूफान, अफगान के जबड़े से यूं छीन ली जीत

Pradesh Samwad Team