27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

आप अपने लिए एक सही जीवनसाथी चुने, इसके लिए हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जब तक आप किसी के साथ रिलेशनशिप की शुरुआत नहीं करते, तब तक आपको उस शख्स के बारे में बहुत कुछ पता नहीं चलता। प्यार या पसंद के बाद लोग डेटिंग करना शुरू करते और तब ही जान पाते हैं कि उसे अपना लाइफ पार्टनर बनाया जा सकता है या नहीं। ऐसे में महिलाओं को डेट करने से पहले खास ध्यान देना होता है, क्योंकि आखिरकार शादी के बाद उन्हें ही लड़के के घर में जाना है। आप अपने लिए एक सही जीवनसाथी चुने, इसके लिए हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप जान सकते हैं कि जिस शख्स को आप डेट कर रहे हैं वह आपके कितना सही है। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
​मैच्योरिटी से दूर-दूर तक न हो वासता : कई पुरुष ऐसे होते हैं, जो एकदम बच्चों जैसा बिहेव करते हैं। व्यक्ति में बचपना जिंदा हो, तो यह बुरी बात नहीं है लेकिन जिम्मेदारी के नाम पर नासमझी को इग्नोर नहीं किया जा सकता है। मान लीजिए कि आपने उन्हें कोई काम बोला और वे भूल गए या फिर छोटी-छोटी चीजें भी याद रख पाना उनके बस की बात न हो। ऐसे में आप एक वक्त तक तो उन्हें समझने प्रयास करते हैं, मगर फिर इरिटेट होने लगते हैं, जो मैरिड लाइफ चलाने के लिए भी बिल्कुल भी ठीक नहीं होता है। ऐसे शख्स को डेट करके आप अपना टाइम बर्बाद करने से ज्यादा कुछ और नहीं कर रहे हैं।
​हमेशा खुद के बारे में सोचने वाला : सेल्फ लव जरूरी है और ये आपको दूसरों के प्रति भी उदार बनाता है। लेकिन इसका यह मतलब भी नहीं कि आप हर वक्त सिर्फ अपने बारे में ही सोचें और अपने पार्टनर को भलू जाएं। अगर आपका साथी इस तरह का है, तो ऐसे पुरुषों से दूर ही रहना चाहिए। रिलेशनशिप में ऐसे मर्द आपसे पहले अपने करियर को रखते हैं और किसी भी वक्त उसके लिए आपको छोड़ सकते हैं। आप जिस शख्स पर सबसे ज्यादा विश्वास करतीं हो और वही समय आने पर आपको ठेस पहुंचाए, इससे अच्छा है कि आप इस तरह के पुरुषों को डेट ही न करें।
​टूटा दिल अब भी न भरा हो : कई बार कुछ पुरुष अपने एक्स से इतना प्यार कर बैठते हैं कि उनसे अलग होने के बाद भी वे उसे भूला नहीं पाते। ऐसे लड़कों के साथ रिलेशनशिप में आना खतरे से खाली नहीं, क्योंकि एक्स के वापस आते ही वे आपसे मुंह मोड़ सकते हैं। अगर आपका पार्टनर बातों-बातों में अपनी एक्स को याद करके रोने लगता है और आप उसके दर्द को देखकर इमोशनल हो जाते हैं, तो ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको डेट करते हुए भी वे एक्स को भूल नहीं पा रहे हैं और आपको सिक्यूर फ्यूचर दे पाएंगे या नहीं इसकी भी सिक्यूरिटी नहीं है। भलाई इसमें ही है कि ऐसे पुरुषों से दूर रहें।
​हर वक्त चिपके रहने वाले पुरुष : आज के वक्त में सबकी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ है, लेकिन अगर आपको ऐसा पार्टनर मिल जाए जो हर वक्त आप पर नजर रखे, तो आप अपना काम कैसे कर पाएंगे। कुछ पुरुषों की आदत होती है कि रिलेशनशिप में आते ही वे आपको इतना प्यार दिखाते हैं कि आप भी हैरानी में पड़ जाते हैं कि कोई आपसे इतना इश्क कैसे कर सकता है।
हालांकि वो प्यार कम बल्कि आप कब क्या करते हैं, इस पर नजर रखने की ज्यादा मंशा होती है। इस चक्कर में आपकी प्रोफेशनल लाइफ भी इफेक्ट होती है और बाद में आप पछताते हैं कि आपने ऐसे पुरुष को क्यों डेट किया।

Related posts

टीनएज में माँ बनने पर रहता है चिड़चिड़ापन और तनाव, कम वजनी पैदा होते हैं बच्चे

Pradesh Samwad Team

गर्मियों में लंबे समय तक टिकी रहेगी आपकी लिपस्टिक, बस आजमाएं ये आसान सी टिप्स

Pradesh Samwad Team

पीरियड्स के दौरान नहीं करनी चाहिए तेल मालिश, वजह ऐसी कि आपने सोचा भी नहीं होगा

Pradesh Samwad Team