15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अरविंद सिंह ठाकुर ने चेन्नई में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया

पेरिया कोर्ट , चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 अप्रेल से 01 मई 2022 तक आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अरविंद सिंह , पहरी, सब जेल बेगमगंज ने 800 मीटर दौड़ 2:14.4 मिनिट के समय के साथ रजत पदक ? जीता ।स्वर्ण पदक गोवा के फ़्रांसिस फ़र्नांडेस ने 2:9.5 मिनिट के साथ जीता । इसी तरह 1500 मीटर दौड़ में अरविंद ने 4:44.7 मिनिट का समय निकालकर रजत पदक ? जीता , स्वर्ण पदक मणिपुर के एन.पी.सिंह ने 4:25.9 समय के साथ जीता । अरविंद सिंह ठाकुर की सफलता पर रायसेन जिले के कलेक्टर श्री अरविंद दुबे , पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शाहवाल , जेल अधीक्षक श्री के.के. तिवारी , ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, उप जेल अधीक्षक सुधीर कुमार साहू ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है । अरविंद ने यह दौड़ 35 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में जीती है ।मास्टर्स खिलाड़ियों के प्रशिक्षक दिनेश कुमार दांगी है । रायसेन जिले से 6 खिलाड़ी चेन्नई गए है जिसमें पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रामनिवास पाल, उप निरीक्षक आर पी गोहै , सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम रघुवंशी , अवध नारायण सोनी ,संतोष कुमार सेन सम्मिलित है सभी खिलाड़ियों ने अपनी स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया रामनिवास पाल एवं संतोष सेन 5 किलो मीटर दौड़ में 6 स्थान पर रहे ।

Related posts

वेस्टइंडीज टीम में कोरोना की एंट्री, पाकिस्तान दौरे पर गए चार सदस्य संक्रमित

Pradesh Samwad Team

नॉर्थ जोन की डेफ टीम से डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की सौजन्य मुलाकात

Pradesh Samwad Team

एंडरसन की वॉबल सीम: वह खास गेंद जिसे फेंककर रॉबिन्सन ने लगाई भारत की लंका

Pradesh Samwad Team