23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

अब तस्वीरों पर भड़का मुस्लिम समुदाय, मस्जिद के बाहर बिकनी और हिजाब में रूसी मॉडल का फोटोशूट


रूस में एक मॉडल की मस्जिद के बाहर सेमी न्यूड फोटोशूट करवाने पर बवाल मचा हुआ है। कई धार्मिक नेताओं ने इस फोटोशूट पर कड़ा एतराज जताया है। लोगों ने मॉडल और फोटोग्राफर के खिलाफ धार्मिक उपासना स्थल के अपमान को लेकर कार्रवाई की मांग की है। बवाल बढ़ता देख फोटोग्राफर मारिया मारिया कटानोवा ने माफी भी मांग ली है। इसके बावजूद, लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है।
नकाब और बिकनी मेंं दिखी मॉडल : रिपोर्ट के अनुसार, फोटोग्राफर मारिया कटानोवा ने एक अनाम मॉडल के साथ रूस की राजधानी में मास्को कैथेड्रल मस्जिद के बाहर एक फोटोशूट किया था। उनकी तस्वीरों और वीडियों के सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही हंगामा मच गया। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक छोटे वीडियो में रूसी मॉडल चेहरे पर नकाब पहने हुए एक मस्जिद के बाहर फोटोशूट करवाती नजर आ रही है।
ओवरकोट के नीचे पहनी थी बिकनी : वायरल हो रहे वीडियो में मॉडल मस्जिद के सामने अपने ओवरकोट के बटन को खोल देती है। ओवरकोट के नीचे मॉडल सिर्फ काले रंग की बिकनी पहने हुए थी। पोज दिखाने के लिए मॉडल अपने ओवरकोट को हाथों से फैलाती नजर आती है। पैरों में उसने घुटनों तक की ऊंचाई के बूट पहना हुआ था। जब वे बर्फ से ढंके फुटपाथ पर फोटोशूट कर रहे थे, तभी एक पुलिस पेट्रोल कार उनके पीछे से निकलती नजर आती है।
रूस में मुस्लिम समुदाय हुआ नाराज : इस वीडियो ने मॉस्को के मुस्लिम समुदाय को नाराज कर दिया है। बवाल बढ़ता देख फोटोग्राफर मारिया कटानोवा ने माफी भी मांग ली है। फोटोग्राफ ने सफाई में कहा कि उनके फोटोशूट में अलग-अलग धार्मिक इमारतों का इस्तेमाल किया गया है। यह एक सीरीज थी, जिसमें कई मॉडल्स के फोटोशूट किए गए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
फोटोग्राफर पर लग सकता है जुर्माना : वकील एलेक्जेंड्रा गुडिमेंको ने कहा कि अगर मुकदमा चलाया जाता है तो मारिया को रूसी क्रिमिनल कोड के अनुच्छेद 148 की धारा 2 के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई केस दर्ज नहीं किया है।

Related posts

हांगकांग में Apple डेली के बाद एक और मीडिया कंपनी स्टैंड न्यूज भी बंद

Pradesh Samwad Team

काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग के बाद भगदड़, अमेरिका ने अपने हाथ में ली सुरक्षा, भारत की अध्यक्षता में UN की बैठक

Pradesh Samwad Team

नेतन्याहू के परिवार को दी जाने वाली सुरक्षा हटाएगा इजरायल, ड्राइवर और कार को भी वापस लेगा

Pradesh Samwad Team