28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अनिमेष की घातक गेंदबाज़ी से वी एस अकादमी ने अरेरा क्रिकेट अकादमी को हराया

अनिमेष की घातक गेंदबाज़ी से वी एस अकादमी ने अरेरा क्रिकेट अकादमी को हराया स्थानीय ओल्ड कैम्पियन मैदान पर खेले गए मैच में वी एस अकादमी ने अरेरा अकादमी को 5 विकेट से हराया पहले बल्लेबाजी करते हुए अरेरा ने 19 ओवर में सभी विकेट खो कर 118 रन बनाए राजवीर वैद ने एक छोर संभालते हुए सबसे अधिक 55 रन बनाए मयंक यादव ने 14 रन बनाये। वी एस से गेंदबाजी करते हुए अनिमेष 4,आदित्य,विनय,निखिल ने एक एक विकेट लिया। रनों का पीछा करने उतरी वी एस अकादमी ने कमल 44,ज़फर 26 की पारी से 19 ओवर में 5 विकेट खो कर लक्ष्य प्राप्त किया*अरेरा की और से अमित 2 मधुर, राजवीर वैद को एक एक सफलता मिली। अनिमेष को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts

हीरा लाल गायकवाड़ स्मृति अंडर 18 वर्षीय बालक अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य पदकगृह मंत्री मान. नरोत्तम मिश्रा, वन मंत्री मान. विजय शाह, खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया तथा औद्योगिक नीति और निवेश मंत्री मान. राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के आतिथ्य में हुआ राष्ट्रीय रायफल महिला वर्ग का पुरस्कार वितरण

Pradesh Samwad Team

थोड़ी देर में शुरू होगा 5वें दिन का खेल, डे नाइट टेस्ट में जीत से 6 विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया

Pradesh Samwad Team