27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अंतर सम्भागीय एक दिवसीय लीग बालक अंडर 22 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता नर्मदापुरम संभाग ने रीवा संभाग को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश जबकि भोपाल संभाग ने जबलपुर संभाग को 105 रन से हराया

एम पी सी ए द्वारा आयोजित अंडर 22 वर्षीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए नर्मदापुरम संभाग और रीवा संभाग के मध्य खेले गए मैच मे आर्यन देशमुख की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नर्मदापुरम टीम जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची। नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि एमपीसीए ग्राउंड नर्मदा पुरम में खेले जा रहे तीसरे लीग मैच में आज रीवा संभाग और नर्मदा पुरम संभाग का मैच खेला गया जिसमें रीवा संभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए नर्मदा पुरम के ऑल राउंडर आर्यन देशमुख की घातक गेंदबाजी के आगे 35 ओवरों में 107 रनों पर ऑल आउट हो गई नर्मदापुरम के ऑल राउंडर आर्यन देशमुख ने 8 ओवरों में 27 रन देकर 6 विकेट लिए एवं चिरंजीव वालिया ने 2 विकेट पुलकित गिरी 1 विकेट आयुष मानकर 1 विकेट का योगदान दिया। इसके पश्चात रीवा टीम के दिए हुए 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नर्मदा पुरम की टीम में 25 ओवरों में 2 विकेट खोकर 108 रन बनाकर यह मैच आसानी से 8 विकेट से जीत लिया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया नर्मदापुरम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए तनय जैन 57 नॉट आउट तथा आदर्श दुबे 28 रन का योगदान दिया।
नर्मदा पुरम टीम का सेमीफाइनल मैच 12/6/22 को इंदौर में खेला जाएगा। आज के मैच में शानदार गेंदबाजी 6 विकेट के बदौलत आर्यन देशमुख को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रणजी ट्रॉफी सिलेक्टेड श्री कीर्ति पटेल मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जूनियर सिलेक्शन कमिटी के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा पूर्व स्टेट पैनल अंपायर श्री इकबाल सिद्दीकी ने प्रदान किया। वहीं आज जबलपुर में भोपाल संभाग और जबलपुर संभाग के मध्य खेले गए मैच में जबलपुर संभाग ने टास जीतकर गेंदबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों भोपाल सम्भाग ने 07 विकेट पर 255 रन बनाए।
भोपाल संभाग से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी राज तोमर(79) व प्रखर शर्मा(36) ने पहले विकेट के लिए 91 जोड़े, प्रमोद मिश्रा ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली, आयूष यादव ने 32 रन बनाए। जबलपुर सम्भाग से गेंदबाजी करते हुए संकल्प सिंघई 2,पारूष मंडल,यश जाउलकर, वंदित जोशी, जयंत अवस्थी ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में जबलपुर सम्भाग ने 26.4 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर ‌150 रन बनाए तथा उसे 105 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जबलपुर सम्भाग से निखिल सिंह 40, शांतनू राजपूत 38, गीत ढींगरा 24 रन, भोपाल संभाग से सार्थक सोनी व प्रकेश राय ने 3-3 विकेट तथा राजबीर सिंह ने 02 विकेट लिए। आब्जर्वर अनिल जोशी(इंदौर)व जे डी सी ए सचिव धर्मेश पटेल द्वारा मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से पृथ्वी राज तोमर(79) व सार्थक सोनी(3 विकेट) को प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री विष्णु पटेल भी उपस्थित रहे।

Related posts

एंजेलो मैथ्यूज को मिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड , ये पुरस्कार जीतने वाले बने पहले श्रीलंकाई

Pradesh Samwad Team

बैडमिंटन अकादमी के अवधेश ने जीता अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी

Pradesh Samwad Team

प्रधानमंत्री मोदी ने निकहत जरीन को विश्व चैम्पियन बनने पर बधाई दी

Pradesh Samwad Team