23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अंतर सम्भागीय एक दिवसीय लीग बालक अंडर 22 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता शहडोल संभाग ने जबलपुर संभाग को 10 विकेट से हराया, कल भोपाल संभाग और शहडोल संभाग के मध्य मैच खेला जाएगा।

एम पी सी ए द्वारा आयोजित तथा जे डी सी ए के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर 22 वर्षीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रुप ‘सी’ में आज एम पी सी ए स्टेडियम नीमखेड़ा में प्रारम्भ हुए पहले लीग मैच शहडोल सम्भाग विरुद्ध जबलपुर संभाग ‌के मध्य खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जबलपुर सम्भाग की पारी 38.3 ओवरों में 131 रनों पर समेटी,अजय मिश्रा 33 रन चार चौके और एक छक्का, राहुल शर्मा 31 रन दो चौके, संकल्प सिंघई 13* शहडोल संभाग से नयन मावादा ने 25 रन देकर 04 विकेट लिए, जवाब में शहडोल संभाग ने तेज़ गति से 12 ओवरों में बिना विकेट गंवाये 132 रन बनाकर 10 विकेटों से मैच जीता, सलामी बल्लेबाज अपूर्व द्विवेदी ने 76 रनों की नाबाद पारी में 32 गेंदों में 08 चौके व 06 छक्के लगाए,लखन पटेल ने 45* रनों में 40 गेंदों में 10 चौके लगाए। अनिल जोशी(इंदौर)व जे डी सी ए सचिव धर्मेश पटेल द्वारा मैन ऑफ द मैच शहडोल संभाग के नयन आर मवादा को प्रदान किया गया।

Related posts

मध्यप्रदेश राज्य बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी गौरांशि शर्मा का चयन ग्रीष्मकालीन डेफ ओलंपिक 2022 ब्राजील के लिए हुआ है

Pradesh Samwad Team

रोरी बर्न्स और मार्क वुड ने की बॉल टेंपरिंग? वीडियो हो रहा वायरल, आकाश चोपड़ा और सहवाग ने उठाए सवाल

Pradesh Samwad Team

ए डब्ल्यू कनमडिकर ट्रॉफी अंडर 13 बॉयज फाइनल मुकाबले में चम्बल पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीता

Pradesh Samwad Team