कप्तान श्रेया दीक्षित के लगातार शानदार दोहरे प्रदर्शन से भोपाल की लगातार दूसरी जीत
ग्वालियर में खेले गए 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाओ के अंतर् सभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में भोपाल की टीम ने आज चम्बल डिवीज़न को वुमेन आफ द मैच श्रेया दीक्षित के 69 गेंद पर 18 चौकों की मदद से 94 रन के स्कोर से 9 विकेट से पराजित किया।
चम्बल डिवीज़न ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए जिसमे 42 रन अतिरिक्त थे । चंवल डिवीज़न की तरफ से जिसमें कांची तारणेकर ने 51 और हर्षिता सिंह ने 41 रन बनाए । भोपाल सम्भाग की तरफ से श्रेया दीक्षित ने 2 , सुदिति वशिष्ठ और चारु शर्मा ने 1 1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल सम्भाग की तरफ से कप्तान श्रेया दीक्षित ने 69 गेंद पर 18 चौकों की मदद से 94 रन बनाए।
भोपाल की कप्तान श्रेया दीक्षित को 69 गेंद पर 94 रन और शुभी दुबे के 65 गेंद ओर 11 से यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। चम्बल की तरफ से कविशा ने 2 विकेट लिए। श्रेया दीक्षित को वुमेन आफ द मैच से पुरुस्कृत किया गया।