23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

U 16 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल डिवीज़न सेन्ट माइकल क्रिकेट अकादमी ने क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल को और मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने राजगढ़ को हराया

U 16 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भौपाल डिवीज़न सेन्ट माइकल क्रिकेट अकादमी ने क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल को और मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने राजगढ़ को हराया एमपीसीए द्वारा भोपाल हेतु गठित क्रिकेट संचालन समिति द्वारा कराए जा रहे इन्टर क्लब और इन्टर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए मैच में भोपाल के बाबे आली मैदान पर रोहित लोधी ओर कृष्णा मिश्रा के शतकों से सेंट माइकल ने निर्धारित 50 ओवर में 445 रन बनाए। एक अन्य मैच में नैतिक जैन ने लिये 5 विकेटलिये। भोपाल के दो मैदानों पर खेली जा रही U 16 क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज दो मैच खेले गए, उड़ान क्रिकेट मैदान पर सेंट माइकल ने क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल को 337 रनों से हराया टॉस जीतकर पहले बल्लबाज़ी करते हुए सेंट माइकल रोहित 135 ओर कृष्णा के 100 रनों की बदौलत 445 रनों का विशाल स्कोर बना दिया अदवेद ने भी 69 रन बनाय ccb के देवराज ने 3 विकेट लिए जवाबी पारी खेलने आई ccb की पूरी टीम 115 रनों पर आउट हो गई सेंट माइकल से ज़ियांन, रोहित,ओर कृष्णा ने 2,2 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच सेंट माइकल के रोहित ओर कृष्णा को दिया बाबे आली पर मयंक ने राजगढ़ को 10 रनों से हराया पहले खेलते हुए मयंक ने 190 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें सर्वाधिक रन रिदायमे ने 45 ओर गजेंद्र सिंह ने 20 रन बनाय राजगढ़ से कुलदीप ओर विनायक ने 2,2 विकेट लिए 190 के जवाब में राजगढ़ की पूरी टीम 180 रनों पर आल आउट हो गई राजगढ़ के योगेश यादव ने 52 ओर मन प्रताभ 32 पार्थ ने 30 रनों का योगदान दिया मयंक के नैतिक जैन ने 5 ओर वंश ने 4 विकेट लिए मयंक के नैतिक को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Related posts

श्रेयस के बाद बुमराह और शमी ने कराई भारत की वापसी, पहले दिन श्रीलंका के 6 विकेट झटके

Pradesh Samwad Team

वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड टी-20 में भी ट्रेंट बोल्ट को नहीं खेल पाई टीम इंडिया

Pradesh Samwad Team

पंत दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बने

Pradesh Samwad Team