19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

MPCT कॉलेज एवं कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आज 21 जून 2022 को आठवें विश्व योग दिवस का आयोजन

MPCT कॉलेज एवं कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आज 21 जून 2022 को आठवें विश्व योग दिवस का आयोजन MPCT क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया ! अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षक समुह द्वारा सभी को योग कराया गया इस समुह में जीवाजी यूनिवर्सिटी योग प्रोफेसर श्री आकाश सर,अंजनी शर्मा, हिमाचल मिश्रा, नेहा निमेश, हर्षिका दुबे, दीनदयाल गौतम, भूमिका राज्यवार शिवांगी चौहान, सुदीप शर्मा, नंदनी कुशवाह थे एवं उन्होने योग से होने वाले लाभ के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा MPCT कॉलेज परिवार के अध्यापकों एवं छात्रों ने भी भाग लिया। एकेडमी के अध्यक्ष संजय कट्ठल जी ने सभी को बधाइयाँ दी। MPCT कॉलेज के डायरेक्टर डॉ संजय गोमास्ता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं योग के संबंध में उद्बोधन दिया। इस अवसर पर एकेडमी के सचिव मधुराज शर्मा जी, आशुतोष बोहरे जी, लखन सिंह भदौरिया जी, डॉ सत्येंद्र सिंह राजपूत जी, डॉ गजेंद्र पारासर (प्रोफेसर MPINS & RC), डॉ भूषण मलिक (रजिस्ट्रार MPCDS & RC), प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव (DSW, MPCT), प्रोफेसर श्री उन्मुख दत्ता (डीन एकेडमिक MPCT) आदि शामिल थे।

Related posts

बॉलिवुड सिलेब्रिटीज से सेक्सटॉर्शन, नेपाल के अकाउंट में ट्रांसफर करवाई गई रकम

Pradesh Samwad Team

छिंदवाड़ा में 23 जिंदा लोगों को मृत बताकर मुआवजा हड़पा, जांच के आदेश

Pradesh Samwad Team

Pradesh Samwad Team