मध्य प्रदेश में 11 नए सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे। चार नए तहसीलों का भी गठन किया जाएगा। मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में नीमच में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन आवंटन की अनुमति दी गई।
चार में से दो नए तहसील खंडवा जिले में बनेंगे। इनमें किल्लौद और मूंदी शामिल हैं। इसके अलावा टीकमगढ़ जिले में दिगौड़ा और बुरहानपुर में धूलकोट के गठन को मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने नीमच में महू नसीराबाद रोड पर कनावटी के नजदीक 97452 वर्ग मीटर भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए आवंटित किये जाने की अनुमति दी है।
कैबिनेट की मीटिंग में 11 नए सरकारी कॉलेज को भी मंजूरी मिली। इनमें से चार मुरैना जिले में शुरू किए जाएंगे। मुरैना के रजौधा, दिमनी, रिठौराकला और दिनारा के कॉलेज शामिल हैं। इनके अलावा देवास के उदयनगर, सतना के रैगांव, छतरपुर के घुवारा, ग्वालियर के पिछोर, सागर के जैसीनगर, भिंड के गोरमी और अनूपपुर शामिल हैं।
मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय ( संशोधन) अध्यादेश के तहत छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय किए जाने के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दी। इससे संबंधित अध्यादेश को आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक के रूप में पारित कराने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को कहा गया है।
इसके साथ-साथ भोपाल स्थित क्षय चिकित्सालय को रीजनल इंस्टीट्यूट फॉर रेस्पिरेटरी डिसीज के रूप में अपग्रेडेशन के लिए नए पद के सृजन की भी स्वीकृति दी गई। मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में विंड एनर्जी को प्रोत्सहित करने के कैबिनेट ने निविदा आमंत्रित की मंजूरी भी दी है। नए प्रोजेक्ट्स के लिए निविदा आमंत्रित किए जाएंगे। साल 2025 तक राज्य में 1500 मेगावाट ऊर्जा की अतिरिक्त जरूरत का अनुमान है। इसके लिए प्रदेश में पवन ऊर्जा परियोजनाओं के विकास की जरूरी है।