इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के दूसरे हाफ से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पहले इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच में शतक जड़ा है। साउथ अफ्रीकी पूर्व कप्तान ने महज 46 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 104 रन ठोके। उनके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी धमाकेदार हाफ सेंचुरी ठोकी।
दरअसल, खिलाड़ियों को अभ्यास कराने के लिए आरसीबी ने इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच का आयोजन किया, जिसमें आरसीबी-ए और आरसीबी-बी टीम थी जिसकी कप्तानी क्रमश: हर्षल पटेल और देवदत्त पडीकल ने की। आरसीबी-ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ए टीम ने डिविलियर्स के 46 गेंदों पर सात चौके और 10 छक्के की मदद से 104 रन और मोहम्मद अजहरुद्दीन के 43 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के के सहारे 66 रन के दम पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में आरसीबी-बी टीम ने केएस भरत के 95 तथा पडीकल के 21 गेंदों पर 36 रन की मदद से सात विकेट से मैच अपने नाम किया। उसने 216 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
इस बारे में डिविलियर्स ने कहा, ‘जब हम यहां आए और बस से उतरे तो मैंने सोचा कि दिन के बीच में क्रिकेट खेलना अजीब है। मैंने क्रीज में अपने पार्टनर से कहा कि यह अब काफी बेहतर है और पिच सपाट है। हम यहां मजा कर सकते हैं और जितने रन हमने बनाए उससे हम संतुष्ट हैं। मुझे रन बनाकर खुशी हुई।’