28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ICC सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए मार्श, रिजवान, हसरंगा और बटलर नामित


आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिशेल मार्श और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ी के लिए नामित चार खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली। इन दोनों के अलावा श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
आस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मार्श ने पिछले एक साल में 27 मैचों में 36.88 के औसत से 627 रन बनाने के अलावा 18.37 के औसत से आठ विकेट भी चटकाए। आईसीसी ने कहा कि आस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप में सफलता का श्रेय मिशेल मार्श को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारने के फैसले को भी जाता है। उन्हें निचले क्रम में फिनिशर की जगह यह भूमिका सौंपी गई थी।
ओमान और यूएई में हुए टी20 विश्व कप में मार्श ने 146.82 के स्ट्राइक रेट और 61.66 के औसत के साथ 185 रन बनाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 50 गेंद में नाबाद 77 रन बनाए। रिजवान ने पिछले एक साल में 29 मैचों में 73.66 के औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 1326 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। रिजवान ने इस साल लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ा।
हसारंगा ने 2021 में 20 मैचों में 11.63 के औसत से 36 विकेट चटकाने के अलावा एक अर्धशतक की बदौलत 196 रन भी जुटाए। उन्होंने टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक बनाई और 16 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 71 रन भी बनाए।

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में एक शतक के साथ 589 रन बनाए। उनका औसत 65.44 रहा। उन्हें 13 शिकार भी किए। बटलर ने टी20 विश्व कप में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो मैचों में शानदार पारियां खेली। वह श्रीलंका के खिलाफ शतक सहित कुल 269 रन बनाकर टूर्नामेंट में इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर रहे।

Related posts

अपने पांव जमीन पर ही रखें… NZ सीरीज फतह के बाद गुरु द्रविड़ का टीम को मंत्र

Pradesh Samwad Team

मारो मुझे मारो…बोलने वाला पाकिस्तानी फैन फिर वायरल, इस बार खुशी से फूले नहीं समा रहा

Pradesh Samwad Team

3 march

Pradesh Samwad Team