13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ENG v IND Day 4 Stumps : भारत को आखिरी दिन जीत के लिए चाहिए 157 रन, स्कोर 52/1


इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम स्थित ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। ये सीरीज 2023 टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड की पहली पारी 183 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम की पहली पारी 278 रन पर सिमट गई। भारत ने इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 95 रन की बढ़त बना ली है। वहीं इंग्लैंड की टीम कप्तान जो रूट की शतकीय पारी के बदौलत दूसरी पारी में 303 रन बनाने में कामयाब हो पाई। भारत को आखिरी पारी में 209 रन का लक्ष्य मिला है।
चौथा दिन : चौथे दिन बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड की टीम को रोरी बर्न्स के रूप में पहला झटका लगा। रोरी बर्न्स 18 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।
भारतीय टीम को दूसरी सफलता तेज गेंदबाज बुमराह ने दिलाई। बुमराह ने जैक क्राउली को 6 रन पर आउट करके टीम को सफलता दिलाई।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डॉमिनिक सिबली को भी बुमराह ने अपनी गेंद का शिकार बनाया, सिबली 133 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली।
इसके बाद बेयरस्टो और रूट के बीच अच्छी साझेदारी हुई। इस साझेदारी को तोड़ने का काम रविंद्र जडेजा ने किया। जडेजा ने बेयरस्टो को 30 रन पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।
25 रन बनाकर खेल रहे लॉरेंस को आउट कर शार्दुल ठाकुर ने टीम को पांचवी सफलता दिलाई। टीम को छठी सफलता भी शार्दुल ठाकुर ने ही दिलाई। शार्दुल ठाकुर ने जॉस बटलर को 17 रन पर आउट कर टीम को सफलता दिलाई।
शतक बनाकर खेल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को बुमराह ने पंत के हाथों कैच आउट करवाकर टीम को सातवीं सफलता दिलाई। जो रूट ने 14 चौकों की मदद से 109 रन की पारी खेली।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सैम कर्रन को बुमराह ने अपना चौथा शिकार बनाया और 32 रन पर सिराज को हाथों कैच आउट करवाकर टीम को आठवीं सफलता दिलाई।
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड को शून्य पर आउट कर अपना पांचवा शिकार बनाया।
शमी ने रॉबिनसन को 15 रन पर आउट कर इंग्लैंड की दूसरी पारी 303 रन पर सिमेट दी। भारत की तरफ से बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
209 रन का लक्ष्य का पीछा करने आई रोहित और राहुल की जोड़ी ने टीम को सधी हुई शुरूआत दी। लेकिन राहुल 26 रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर बटलर को कैच थमा कर आउट हो गए।
भारत ने चौथे दिन के खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं और मैच के आखिरी दिन 157 रन बनाने हैं। रोहित और पुजारा 12-12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
तीसरा दिन : तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम को ऋषभ पंत के रूप में पहला झटका लगा। पंत 20 गेंदों पर 25 रन बनाकर रॉबिनसन की गेंद का शिकार बने।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल को जेम्स एंडरसन ने आउट कर भारतीय टीम को छठा झटका दिया। केएल राहुल ने 12 चौकों की मदद से 84 रन बनाए।
राहुल के बाद बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर को जेम्स एंडरसन ने खाता तक नहीं खोलने दिया और शून्य पर आउट कर इंग्लैंड को 7वीं सफलता दिलाई।
शानदार बल्लेबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा रॉबिनसन ने ब्रॉड के हाथों कैच आउट करवाकर इंग्लैंड को 8वीं सफलता दिलाई। जडेजा ने 86 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम को 9वां झटका भी रॉबिनसन ने ही दिया। रॉबिनसन ने मोहम्मद शमी को 13 रन पर आउट करके टीम को सफलता दिलाई।
रॉबिनसन ने बुमराह को 28 रन पर आउट करके भारतीय टीम की पहली पारी को 278 रन पर सिमेट दिया। बुमराह ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का लगाया।
इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 4 जबकि रॉबिनसन ने 5 विकेट अपने नाम किए।
बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं लेकिन वह अभी भी भारत के स्कोर से 70 रन पीछे है।
दूसरा दिन : दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी को रॉबिनसन ने रोहित को आउट कर तोड़ा। रोहित 36 रन बनाकर आउट किया। लंच तक भारत स्कोर 97/1
लंच के बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा 4 रन ही बना पाए और जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। एंडरसन ने विराट कोहली को शून्य पर आउट कर तीसरा झटका दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। बारिश के कारण दूसरे दिन का पूरा नहीं हो सका। क्रीज पर केएल राहुल 57 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
पहला दिन : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम को शून्य पर ही तेज गेंदबाज बुमराह ने झटका दे दिया। बुमराह ने रोरी बर्न्स को टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में शून्य पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। जैक क्राउली ने 68 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाए।
लंच के बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डॉमिनिक सिबली को 18 रन पर मोहम्मद शमी ने पंत के हाथों कैच आउट करवाया।
लंच के तुरंत बाद विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की पारी को कप्तान जो रूट ने संभाला। जो रूट ने बेयरस्टो के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन टी ब्रेक से पहले ही शमी ने बेयरस्टो को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।
बेयरस्टो ने 71 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए।
टी ब्रेक के बाद मोहम्मद शमी ने एक और सफलता भारतीय टीम को दिलाई। शमी ने लॉरेंस को शून्य पर आउट करके इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
इंग्लैंड की टीम को छठा झटका बुमराह ने जॉस बटलर को आउट करके दिया। जॉस बटलर इस मैच में शून्य पर आउट हो गए।
अर्धशतक बनाकर खेल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। रूट ने 64 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके लगाए।
इसके तुरंत बाद शार्दुल ठाकुर ने ओली रॉबिनसन को शून्य पर आउट करके भारत को आठवी सफलता दिलाई। रॉबिनसन शून्य पर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बने।
बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को 4 रन पर आउट करके भारतीय टीम को नौवीं सफलता दिलाई। भारतीय टीम को आखिरी सफलता भी बुमराह ने ही दिलाई। बुमराह ने एंडरसन को एक रन पर बोल्ड करके इंग्लैंड की पूरी पारी को 183 रन पर सिमेट दिया।
भारत की बुमराह ने 4, शमी ने 3, शार्दुल ने 2 और जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया।
पहली पारी खेलने आई भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी हुई शुरूआत दी। दोनों ने बिना कोई विकेट गंवाए भारत के लिए 21 रन बना लिए हैं। रोहित और राहुल दोनों 9-9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

Related posts

मुंबई की लगातार चौथी हार, बेंगलुरु ने 7 विकेट से जीता मैच

Pradesh Samwad Team

बॉयज अंडर- 15 एम एम जगदाले ट्रॉफ़ी फाइनल मैच ( चार दिवसीय मैच) चंम्बल संभाग v/s इंदौर संभाग, चम्बल संभाग ने तीसरी बार प्रतियोगिता जीती

Pradesh Samwad Team

भारत ने WI को किया क्लीन स्वीप, 96 रन से मिली जीत

Pradesh Samwad Team