लीड्स के मैदान में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है। लेकिन कप्तान कोहली का यह फैसला गलत साबित हुआ। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय बल्लेबाजी के ऊपरी क्रम को आउट करके बड़े झटके दिए। इसके बाद से भारतीय पारी उबर ही नहीं पाई और पूरी टीम 78 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 120 रन बनाए और भारत पर 42 रन की बढ़त बना ली है।
पहला दिन : बल्लेबाजी के लिए आई इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरूआत दी। हासिब हमीद और रोरी बर्न्स दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। हमीद 60 रन जबकि बर्न्स 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पहले दिन भारत पर 42 रन की बढ़त बना ली है।
भारतीय पारी का आखिरी विकेट ओवरटन ने लिया। ओवरटन ने सिराज को 3 रन पर आउट करके भारतीय पारी को 78 रन पर सिमेट दिया।
इसके बाद सैम कर्रन ने जडेजा को आउट कर इंग्लैंड को आठवीं सफलता दिलाई। जडेजा 4 रन बनाकर आउट हुए। अगली ही गेंद पर कर्रन ने जसप्रीत बुमराह को शून्य पर आउट कर टीम को नौवीं सफलता दिलाई।
लंच के तुरंत बाद ही रॉबिन्सन ने बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत को 2 रन पर आउट कर कर दिया। इसके बाद क्रेग ओवरटन ने रोहित शर्मा को 19 रन पर आउट कर भारतीय टीम को छठा झटका दिया। अगली ही गेंद पर ओवरटन ने शमी को शून्य पर आउट कर टीम को सफलता दिलाई।
जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को 7 रन पर आउट करके इंग्लैंड को सफलता दिलाई। लंच से ठीक पहले ओली रॉबिन्सन ने रहाणे को आउट कर इंग्लैंड को चौथी सफलता दिलाई। रहाणे 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत की शुरूआत खराब रही और टीम रन रन पर ओपनर केएल राहुल का विकेट गंवा बैठी। अभी भारत के चार ही रन हुए थे कि टीम को पुजारा के रूप में एक और बड़ा झटका लग गया। भारतीय टीम को तीसरा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा।
क्या आपको पता है : – स्पिनरों ने भारत के लिए अब तक सीरीज में एक भी विकेट नहीं लिया है। यह भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में केवल दूसरी बार है जब स्पिनर लगातार 2 टेस्ट (दूसरा 1989/90 में पाकिस्तान में) में विकेट नहीं ले पाए हैं।
- इंग्लैंड के लिए अब तक की चारों पारियों में रूट ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 2021 में अब तक इंग्लैंड के कुल रनों का 28.64% हिस्सा बनाया है।
- विराट कोहली इंग्लैंड में भारत के कप्तान के रूप में अपने आठ टेस्ट में से प्रत्येक में टॉस हारे हैं। टेस्ट में एक देश में एक कप्तान द्वारा लगातार अधिक टॉस हारने का केवल एक उदाहरण नासिर हुसैन हैं जिन्होंने इंग्लैंड में जून 2000 और मई 2002 के बीच लगातार 10 टॉस गंवाए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन : इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।