23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

CSK की टीम मुश्किल में, पंजाब ने चेन्नई को 11 रन से हराया

आईपीएल 2022 के आज के एक बेहद रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने सीएसके को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब​ किंग्स ने 187 रन बनाए थे और सीएसके को जीत के लिए 188 रन चाहिए थे, लेकिन लाख को कोशिश के बाद भी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गई। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स के अब आठ अंक हो गए हैं। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के अब तक चार ही अंक हैं। अब चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए प्लेआफ में पहुंचने की राह और मुश्किल हो गई है।
आज भी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब टीम का कुल स्कोर 10 ही रन था, तभी रॉबिन उथप्पा आउट हो गए। उथप्पा ने केवल एक ही रन बनाया। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल सेंटनर, उन्होंने कुछ एक स्ट्रोक तो अच्छे लगाए, लेकिन ज्याद देर टिक नहीं पाए। 30 रन के कुल योग पर नौ रन बनाकर ​सेंटनर आउट हो गए। हालांकि दूसरे छोर पर रुतुराज गायकवाड़ अच्छा खेल रहे थे। शिवम दुबे आए और चलते बने। उन्होंने केवल आठ ही रनों का योगदान दिया। लेकिन इसके बाद सीएसके तो तब तगड़ा झटका लगा जब रुतुराज गायकवाड को कगिसो रबाडा ने चलता कर दिया। रुतुराज गायकवाड ने 30 रन बनाए। हालांकि अंबाती रायुडू अच्छी लय में नजर आ रहे थे। अब उनका साथ देने के लिए कप्तान रविंद्र जडेजा आए। दोनों ने मिलकर टीम को आगे ले जाने का काम शुरू किया। इस बीच अंबाती रायुडू ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने ताबड़तोड़ अपने अंदाज में बल्लेबा​जी की। देखते ही देखते उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद भी अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए नजर आए। दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा उनका साथ दे रहे थे। रायुडू जब आउट हुए तब तक 39 गेंद पर 78 रन की पारी खेल चुके थे। इस दौरान उन्होंने सात चौके लगाए और छह आसमानी छक्के जड़े। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसके बाद वर्तमान कप्तान साथ देने पूर्व कप्तान एमएस धोनी आए। दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन आखिरी ओवर में ऋषि धवन ने एमएस धोनी को आउट कर मैच पंजाब की झोली में डाल दिया।
इससे पहले शिखर धवन के नाबाद 88 रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने 188 रनों का लक्ष्य दिया था। पंजाब ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 187 रन बनाए। टीम की ओर से शिखर धवन और भानुका राजापक्षे के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। टीम की सलामी जोड़ी शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की। पहले पॉवर प्ले के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर गेंदबाज महेश ने पंजाब को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में दिया। मयंक अग्रवाल 21 गेंदों में 18 रन बनाकर शिवम दुबे को कैच थमा बैठे। वहीं, पंजाब ने पॉवर प्ले में एक विकेट खोकर 37 रन बनाए। उनके बाद भानुका राजापक्षे क्रीज पर आए।
दूसरे विकेट के लिए भानुका राजापक्षे और शिखर धवन के बीच 110 रन की साझेदारी हुई, जो कि टीम में सबसे बड़ी साझेदारी थी। इस दौरान धवन ने अपना 46वां अर्धशतक भी पूरा किया। वहीं पंजाब को दूसरा झटका 15वें ओवर में लगा जब ब्रावो गेंदबाजी करने आए। उन्होंने राजापक्षे को 42 के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा। इस दौरान बल्लेबाज ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 32 गेंदों में 42 रन बनाए। उनके बाद लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए। ब्रावो ने टीम को तीसरा झटका आखिरी ओवर में लिविंगस्टोन के रूप में दिया। बल्लेबाज ने सात गेंदों में धुआंधार पारी खेलते हुए दो छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन बनाए। उनके बाद जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन बल्लेबाज पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 187 रन बनाए और सीएसके को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य दिया। धवन ने इस दौरान 59 गेंदों में दो छक्के और नौ चौके की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली।

Related posts

पिच बनाने के लिए भारत से मदद मांगेगा पाकिस्तान

Pradesh Samwad Team

दिल्ली 117 रन पर ऑलआऊट, चेन्नई ने 91 रन से जीता मैच

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग : बालक वर्ग ‘U’, 23 वर्षीय तीन दिवसीय सलेक्शन क्रिकेट मैच आयोजित

Pradesh Samwad Team