23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर संभाग : जेपी अकैडमी T-20 कप

जबलपुर रानीताल क्रिकेट स्टेडीयम में खेली जा रही प्रथम t-२० प्रतियोगिता में आज खेले गये मैच में सी डी ऐ की टीम ने नगर निगम को हारकर अगले दौर में प्रवेश किया । टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए नगर निगम की टीम ने २० ओवेरो में १०९ रनो का लक्ष्य दिया । नगर निगम की ओर से सर्वाधिक रन अजय पासी ने ३५ ४ चोंके १ सिक्स महेंद्र सिंग ने ४ चोंकों के साथ २६ रनो की पारी खेली सी डी ऐ की और से लोकेश मीना ने २, किशन ने २ और अजीत तिवारी ने भी २ विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए सी डी ऐ की टीम ने ज़रूरी रन १३ ओवेरो में बना लिए अशोक मीना ने सर्वाधिक ५५ रन १० चोंकों और १ सिक्स की मदद से बनाए । आज का मैन ओफ़ दा मैच अशोक मीना को दिया गया ।एक अन्य मैच में जेपी बी को एमपी पूलीस के ना आने पर वॉक ओवर दिया गया । इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ज़िला खेल अधिकारी श्री आशीष पांडेय जी रहे । विशेस अतिथि के रूप में लोकायुक्त टी आइ स्वप्निल दास ऐवम सिशिर दास जी रहे । कल सुभह पहला मैच ऑक्स्फ़र्ड और जीसीएफ़ के साथ और दूसरा मैच गोकलपुर अवम इंडियन क्लब इटारसी के मध्य खेला जाएगा ।

Related posts

एलएनसीटी ग्रुप में एस्पायर एक्सेलेरेटर डेमो डेज़ का आयोजन

Pradesh Samwad Team

वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी का कमाल, कोलकाता ने मुंबई को सात विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

Pradesh Samwad Team