24.7 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

खजुराहो नृत्य उत्सव 20 फरवरी से

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के तहत 48वां खजुराहो नृत्य उत्सव इस साल 20 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बृहस्पतिवार को बताया कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल इस समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस उत्सव में देश और दुनिया के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
यह महोत्सव विश्व धरोहर स्थल प्रसिद्ध खजुराहो समूह के मंदिरों के आसपास आयोजित किया जाएगा।
अधिकारी ने कहा कि उत्सव में भारतीय नृत्य शैलियों, कला और यात्रा संबंधी प्रदर्शनियों के साथ विभिन्न कलाकारों पर आधारित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए प्रख्यात नृत्यांगनाओं को राष्ट्रीय कालिदास पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उत्सव के दौरान मध्य प्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि खजुराहो नृत्य उत्सव की शुरुआत 1975 में हुई थी।
उन्होंने कहा कि इस साल उत्सव में विभिन्न राज्य मंत्री और राजनेता भी शामिल होंगे।

Related posts

प्रदीप मुल्तानी ने उद्योगपतियों एवं पीएचडी चेंबर के सदस्यों से मीटिंग की

Pradesh Samwad Team

सीएम शिवराज की तारीफ की लेकिन शराबबंदी पर मांग लिया जवाब, द कश्मीर फाइल्स पर पार्टी से अलग स्टैंड

Pradesh Samwad Team

2 कॉल करने वालों ने शरद पवार का रूप धरा, पुलिस ने 1 संदिग्ध को पकड़ा

Pradesh Samwad Team