17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

भूलकर भी न बोले वो 4 बातें

कई बार आप अपने स्वभाव और बातों के कारण लाइफ में अकेले रह जाते हैं। आपने देखा होगा कि कुछ लोगों ऐसे होते हैं जिनके दोस्त तो खूब होते हैं, लेकिन किसी स्पेशल वन की कमी हमेशा बनी रहती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिन्हें आप लगातार इग्नोर करते रहते हैं। लेकिन अगर आप ध्यान देंगे तब समझ पाएंगे कि आप अभी तक सिंगल क्यों हैं। लाइफ में एक पार्टनर का साथ होना बेहद जरूरी होता है, लेकिन आपकी ऐसी कई बाते हो सकती है जिस कारण आप रिलेशनशिप में आने से पहले ही उसे खो बैठते हैं। हम आपको कुछ ऐसे शब्दों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बोलने से पहले आपको सोचना चाहिए वरना यही बातें लोगों को आपसे दूर करने में देर नहीं लगाती। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
​अपनी गलतियों को न मानना : कुछ लोगों की आदत होती है कि वह खुद को हमेशा सही समझते हैं और गलती करने पर भी उसे मानने को तैयार नहीं रहते। लेकिन कई बार आपको अपनी गलतियों को मानकर दूसरों की राय सुनने की आवश्यकता होती है, जो आपको रिश्ते में आगे तक ले जाने का काम करता है। जब आप बार-बार खुद को बहुत ज्यादा परफेक्ट दिखाने का प्रयास करते हैं, तो ऐसे शख्स के साथ लंबे समय तक कोई नहीं रहना चाहता।
​मुझे सिंगल रहना पसंद नहीं : दूसरों के सामने खुद को कूल दिखाने के चक्कर में आप कई बार ऐसी बातें बोल जाते हैं, जो आपकी इमेज को खराब करने का काम करती है। प्यार एक एहसास है, जिसे जबरदस्ती नहीं कराया जा सकता। जब आप सिंगल न रहने की बात कहते हैं, तो इससे जाहिर होता है कि हमेशा आप किसी न किसी के साथ टाइमपास करने में विश्वास करते हैं फिर भले ही वहां प्यार हो या न हो। आपकी ऐसी सोच देखकर कोई भी सही इंसान आपसे दूर होने की कोशिश करेगा।
​कमियों को ढूंढते रहना :कई बार आप बातों ही बातों में दूसरे लोगों की बुराई या उनकी कमजोरी का मजाक उड़ाने लगते हैं। ऐसा ही आप होने वाले पार्टनर के सामने भी कर जाते हैं, जिससे उन्हें तकलीफ पहुंच सकती है। आप उनसे उम्मीदें रखें लेकिन बेमतलब का बोझ सामने वाले पर डालना सही नहीं। जब आप पार्टनर में हर चीज एकदम परफेक्ट ढूंढने की कोशिश करेंगे, तो आपका रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाएगा।
पार्टनर से तुलना करना : अपने साथी से आपको कभी कॉम्पिटिशन नहीं करना चाहिए। अगर आप बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा करने में विश्वास करते हैं, तो कोई भी साथी आपसे दूर जाने में वक्त नहीं लगाएगा। रिश्तों में कोई तुलना नहीं होती है क्योंकि इसमें आप लाइफ के हर मोड़ पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। उसमें किसने ज्यादा या किसने कम किया, इसकी तुलना नहीं की जा सकती है। हालांकि अगर आप अपने ही पार्टनर से हर बात में जलन महसूस कर रहे हैं और तुलना पर आतुर रहते हैं, तो आपको सिंगल ही रहना पड़ता है।

Related posts

रोजाना करें ये 5 सिंपल योगासन, कब्ज और तनाव से मिलेगी मुक्‍ति; फर्टिलिटी भी हो जाएगी बूस्ट

Pradesh Samwad Team

बाप और बेटी की जोड़ी ने रचा इतिहास, लड़ाकू विमान IAF में भरी एक साथ उड़ान, भारतीय वायु सेना में ऐसा करने वाली यह दोनों पहली बाप और बेटी की जोड़ी बनी हैं

Pradesh Samwad Team

सावधान! महिलाओं में बढ़ते ओवेरियन कैंसर के इन संकेतों को न करें इग्नोर

Pradesh Samwad Team