23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

यूक्रेन की इस 79 वर्षीय दादी ने उठा ली AK47, इसलिए ले रही है ट्रेनिंग

इन दिनों विश्व में यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे मतभेदों को लेकर चर्चा हो रही है। कभी अमेरिका रूस को इसको लेकर चेतावनी देता है, तो कभी रूस की सेना की खबरें यूक्रेन के बॉर्डर के पास से आती हैं। इसी बीच अफरातफरी का माहौल है। इन दिनों यूक्रेन की एक बुजुर्ग महिला की खबर सबको चौंकाए हुए है। दरअसल, महिला की उम्र है 79 वर्ष और वो हाथों AK-47 थामे ट्रेनिंग ले रही हैं।
मिरर की खबर के मुताबिक, महिला का नाम है वैलेंत्या कोंसतांत्नोवोस्का (Valentyna Konstantynovska) है। जिनकी हाथ में हथियार थामे तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि वो यह ट्रेनिंग स्पेशल फोर्सेज यूनिट अजोव से ले रही हैं। पूर्वी यूक्रेन के मैरिपोल नाम की जगह पर यूक्रेन की सेना की ओर से यह ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके तहत सिविलियन कॉम्बैट ट्रेनिंग में उन्होंने हिस्सा लिया।
‘अगर कुछ होता है तो चलाउंगी गोली’ : वो कहती हैं कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच हालात बिगड़ते हैं तो वो अपने देश, अपने घर, अपने बच्चों को बचाने के लिए गोली चलाएंगी। वो कहती हैं, ‘मैं यह ट्रेनिंग इसलिए ले रही हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरा देश हारे।’ उनका साहस देखकर यूक्रेन के युवाओं को प्रेरणा मिल रही है। लोगों ने उन्हें अपना हीरो मामना है। वैलेंत्या की ही तरह 52 वर्षीय मैरियाना जाग्लो भी अपने देश की सुरक्षा के लिए इस ट्रेनिंग का हिस्सा है। वो सभी अपने आने वाली नस्लों के लिए एक बेहतर भविष्य चाहते हैं।

Related posts

एक्सपर्ट की चेतावनीः अगले 4 साल में पाकिस्तान पर हो जाएगा चीन का कब्जा !

Pradesh Samwad Team

काबुल से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू, मौका देख तालिबान ने एयरपोर्ट को सील किया

Pradesh Samwad Team

COP26: पेरिस समझौते का पालन करने वाला भारत अकेला देश, पीएम मोदी ने बताया ‘लक्ष्य 2070’

Pradesh Samwad Team