13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

कनाडा में इमरजेन्सी एक्ट लागू होने का असर, सीमा पर ट्रकों की हड़ताल समाप्त


इमरजेन्सी एक्ट (Emergency Act in Canada) ने 1980 के दशक में लागू हुए वॉर मेजर्स एक्ट को रिप्लेस किया है। इमरजेन्सी एक्ट एक राष्ट्रीय आपातकाल को एक अस्थायी “तत्काल और महत्वपूर्ण स्थिति” के रूप में परिभाषित करता है, जो कनाडाई लोगों के जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरे में डालती है और इस तरह की या इस प्रकृति की है कि इससे निपटने की किसी प्रांत की क्षमता पर भी भारी है।
ओटावा: अमेरिका से लगती कनाडा की सीमा के मोंटाना मार्ग पर गत दो सप्ताह से ट्रकों और अन्य वाहनों की चल रही हड़ताल समाप्त हो गई है। वाहन दक्षिणी अल्बर्टा के कस्बे से चलने लगे हैं। वहीं, ठीक से मामले से नहीं निपटने के लिए आलोचना का सामना कर रहे ओटावा के पुलिस प्रमुख पीटर स्लोली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह दोनों घटनाएं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) द्वारा गतिरोध को समाप्त करने के लिए आपात शक्तियों का इस्तेमाल करने के एक दिन बाद हुई हैं।
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने अनिवार्य कोविड-19 टीकाकरण और वृहद स्वास्थ्य पाबंदियों के खिलाफ 29 जनवरी से अलबर्टा के कुट्स स्थित अमेरिका जाने के रास्ते को बाधित कर दिया था। कुछ दिन पहले ही रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने सीमा पर 13 लोगों को गिरफ्तार किया था और बंदूक और गोला-बारूद का जखीरा पकड़ा था।
50 वर्षों में पहली बार इमरजेन्सी एक्ट लागू : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार (स्थानीय समय) को इमरजेन्सी एक्ट (Emergency Act) लागू कर दिया। ट्रूडो ने यह कदम COVID-19 महामारी प्रतिबंधों के खिलाफ चल रही ट्रक ड्राइवरों की नाकेबंदी और विरोध को संभालने के लिए संघीय सरकार को अतिरिक्त अधिकार देने के लिए उठाया। कनाडा में 50 वर्षों में पहली बार इमरजेन्सी एक्ट लागू हुआ है।

Related posts

अमेरिका को रूस के खिलाफ जंग लड़ रहे यूक्रेन की मदद करना अब भारी पड़ता नजर आ रहा है

Pradesh Samwad Team

म्यांमार में क्या कर रही ईरानी सेना? तेहरान से विमानों की आवाजाही को लेकर गहराया शक

Pradesh Samwad Team

…तो क्‍या आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर? मिल रहे हैं शुरुआती संकेत, ICMR का दावा

Pradesh Samwad Team