17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

रूस ने हमला किया तो देंगे करारा जवाब, बाइडन ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति से किया वादा

रूसी सेना के भीषण हमले के खतरे के बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदयमयर जेलेन्‍स्‍की से बात करके उन्‍हें मदद का पूरा भरोसा दिया है। साथ ही दोनों ही राष्‍ट्रपतियों ने इस बात पर जोर दिया कि वे रूस के साथ तनाव को घटाने के लिए राजनयिक प्रयास करते रहेंगे। बाइडन का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने चेतावनी दी है कि रूस यूक्रेन पर हमला करने के लिए बहाना तलाश रहा है।
वाइट हाउस ने बाइडन और जेलेन्‍स्‍की से बातचीत के बाद जारी अपने बयान में कहा, ‘राष्‍ट्रपति बाइडन ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के किसी भी आक्रामक कार्रवाई का अमेरिका अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर तेजी से और बहुत जोरदार जवाब देगा।’ उधर, यूक्रेन के राष्‍ट्रपति कार्यालय ने भी एक बयान जारी करके कहा कि दोनों नेताओं ने रूस के हमला करने की सूरत में मास्‍को के खिलाफ संभावित आर्थिक प्रतिबंधों के बारे में चर्चा की।
‘रूसी सैन्‍य जमावड़े में नाटकीय तेजी देखी गई’ : इससे पहले अमेरिका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुल्लिवान ने सीबीएस न्‍यूज को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि पिछले 10 दिनों में रूसी सैन्‍य जमावड़े में नाटकीय तेजी देखी गई है। इसके जरिए रूसी सेना कभी भी सैन्‍य कार्रवाई को लॉन्‍च कर सकती है। उन्‍होंने कहा कि हम हमला करने के बहाने समेत सभी आशंकाओं पर सतर्कतापूर्वक नजर रखे हुए हैं। इसके तहत रूसी खुफिया एजेंसी रूस समर्थित बलों पर या रूसी नागरिकों पर पूर्वी यूक्रेन में हमला कर सकती है। वे इस हमले का ठीकरा यूक्रेन पर फोड़ सकते हैं।
रूस ने यूक्रेन की सीमा पर 1 लाख 30 हजार सैनिकों को तैनात कर रखा है और उसका दावा है कि वह सैन्‍य कार्रवाई की योजना नहीं बना रहा है। रूस ने यूक्रेन से मांग की है कि वह अमेरिका और ब्रिटेन की सदस्‍यता वाले नाटो के सैन्‍य गठबंधन का हिस्‍सा न बने। रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का मानना है कि नाटो के रूस की सीमा पर विस्‍तार होने से उसकी सुरक्षा को खतरा पैदा हो जाएगा।
यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने बाइडन को कीव आने का निमंत्रण दिया : अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन ने अपनी बातचीत के दौरान यूक्रेन के राष्‍ट्रपति को मदद का भरोसा दिया। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है। बातचीत के दौरान यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने बाइडन को कीव आने का निमंत्रण दिया। यूक्रेनी राष्‍ट्रपति ने बाइडन से कहा कि अगर आप कीव आते हैं तो यह जोरदार संकेत होगा और इससे तनाव घटाने में मदद मिलेगी।’

Related posts

चीनियों की हत्‍या पर ड्रैगन ने बाजवा को लगाई झाड़, अमेरिका के साथ रिश्‍तों पर फंसा पाकिस्‍तान

Pradesh Samwad Team

आ सकता है ऐसा खतरनाक वेरियंट जो Coronavirus Vaccine को कर देगा बेअसर? ब्रिटेन के वैज्ञानिकों की चेतावनी

Pradesh Samwad Team

पाकिस्तान में 700 रुपये किलो हुआ मुर्गा, गरीब पाकिस्तानियों को मीट खाना भी मयस्सर नहीं

Pradesh Samwad Team